लंबीकूद में सतीश, दौड़ में पुष्पराज ने मारी बाजी

बाघराय क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में सतीश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:22 PM (IST)
लंबीकूद में सतीश, दौड़ में पुष्पराज ने मारी बाजी
लंबीकूद में सतीश, दौड़ में पुष्पराज ने मारी बाजी

बाघराय : क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में सतीश कुमार यादव एवं महिला में अंजली निर्मल, 400 मीटर दौड़ में आदित्य मिश्रा एवं महिला में अंजली निर्मल 800 मीटर दौड़ में प्रदीप यादव, 15 सौ मीटर दौड़ में पुष्पराज मित्रा एवं करिश्मा सरोज, लंबी कूद में सतीश कुमार यादव ने बाजी मारी । वालीबाल प्रतियोगिता लोसनापुर एवं छेवगा के बीच खेला गया । इसमें लोसनापुर की टीम विजयी रही । कबड्डी प्रतियोगिता में पचमहुआ की टीम ने जीत हासिल की । कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बिहार अभिनव शुक्ला ने किया । कार्यक्रम का समापन बीडीओ डीआर अरुण कुमार ने किया । इस मौके पर एडीओ कोआपरेटिव कमलेश बाबू पांडेय, एडीओ आईएसबी अशोक सचान, पीआरडी विभाग के दयाशंकर पाठक, रामचंद्र यादव व गंगा प्रसाद मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

------------------------

बराबरी पर हुआ दंगल, रोमांचित रही कुश्ती

फोटो---फोटो 17 कुंडा-11

संसू, कुंडा : कुंडा तहसील क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में विजयदशमी के दूसरे दिन आयोजित प्राचीन दंगल प्रतियोगिता बराबरी पर खत्म हुई। कुश्ती काफी रोमांचित रही । पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

कुंडा क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में दुर्गा पशु मेले में शनिवार की शाम दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों से दर्जनों पहलवानों ने अपना अपना दांव आजमाया। कुश्ती का फाइनल सोनीपत के पहलवान अशोक व आगरा के पहलवान विपिन के बीच करीब 15 मिनट तक हुआ। कड़े मुकाबले के बाद दोनों बराबरी पर रहे । ऐसे में कुश्ती काफी रोमांचित रही । दंगल में सहविजेता पहलवानों को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रधान महासचिव पूर्व सांसद शैंलेद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डा. केएन ओझा, मेला प्रबंधक मुकुर सिंह ने पुरस्कृत किया। पूर्व सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से नई प्रतिभाओं को मंच मिलता है और वही हमारे प्राचीन खेलों को जीवंत करते है। इस मौके पर पूर्व प्रमुख संतोष सिंह, जिला पंचायत सदस्य विनोद पटेल, अजय यादव, प्रधान संजय सिंह, ज्ञान सोनकर मौजूद रहे। ---------------------

chat bot
आपका साथी