कंट्रोल रूम के जरिए सफाई कर्मियों पर रखी जाएगी नजर

प्रतापगढ़ । ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों की मनमानी जारी है। प्रधानों से तालमेल बनाकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:18 PM (IST)
कंट्रोल रूम के जरिए सफाई कर्मियों पर रखी जाएगी नजर
कंट्रोल रूम के जरिए सफाई कर्मियों पर रखी जाएगी नजर

प्रतापगढ़ । ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों की मनमानी जारी है। प्रधानों से तालमेल बनाकर वह सफाई करने के बजाय कई दिनों तक गांव से गायब रहते हैं। इससे स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है। ऐसे में मनमानी करने वाले सफाई कर्मियों पर अंकुश लगाने के लिए पंचायतीराज विभाग ने नया प्रयोग किया है। विकास भवन से ही कर्मियों पर नजर रखी जाएगी। उनका लोकेशन लिया जाएगा। यह भी जानकारी ली जाएगी कि गांव में साफ-सफाई हुई कि नहीं।

जिले भर में 17 ब्लाक हैं। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में करीब दो हजार सफाई कर्मियों की तैनाती हुई है। तमाम गांव हैं जहां पर सफाई कर्मी सफाई करने नहीं जाते। इससे गांव के पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि के परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आए दिन ब्लाक के एडीओ पंचायत, बीडीओ व डीपीआरओ तक इसकी शिकायत पहुंच रही है। यहां तक कि आइजीआरएस पोर्टल पर भी गांव में सफाई न होने की कई शिकायतें पहुंच रहीं हैं। इससे अफसरों की किरकिरी हो रही है। सफाई कर्मियों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए विकास भवन स्थित स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी चल रही है। यहां पर दो शिफ्ट में कर्मी तैनात किए जाएंगे। सुबह आठ से दिन में दो बजे तक व दो से रात आठ बजे तक कर्मी सभी ग्राम प्रधानों व सचिवों को फोन करके सफाई कर्मियों के बारे में जानकारी लेंगे। सफाई कर्मी सफाई कर रहे हैं कि नहीं। वह नियमित रूप से गांव में जा रहे हैं। दवाओं को छिड़काव हो रहा है। इसके अलावा अन्य कई बिदुओं पर जानकारी ली जाएगी। इसकी रोजाना रिपोर्ट डीपीआरओ को भेजी जाएगी। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि नए प्रयोग से सफाई कर्मियों की मनमानी लगेगी। रोजाना साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी भी मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी