सीबीएसई 12 वीं में संगम की गौरी को जिले में सर्वाधिक अंक

प्रतापगढ़ सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में संगम इंटरनेशनल स्कूल की गौरी सक्सेना ने जिले में ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:20 PM (IST)
सीबीएसई 12 वीं में संगम की गौरी को जिले में सर्वाधिक अंक
सीबीएसई 12 वीं में संगम की गौरी को जिले में सर्वाधिक अंक

प्रतापगढ़ : सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में संगम इंटरनेशनल स्कूल की गौरी सक्सेना ने जिले में टॉप किया। उसे सर्वाधिक 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर न्यू एंजिल्स सीनियर सकेंड्री स्कूल की अंशिता सिंह रही। उसे 96.8 प्रतिशत अंक मिले। जिले में तीसरे स्थान पर जेएमजी के प्रखर मिश्रा रहे। उसे 96.6 प्रतिशत अंक मिले।

जिले में सीबीएसई बोर्ड के वैसे तो दो दर्जन से अधिक स्कूल हैं। इनमें से 16 स्कूलों के लगभग आठ हजार बच्चे इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। शुक्रवार को दोपहर बाद परिणाम घोषित हुआ तो बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। संगम इंटर नेशनल स्कूल की गौरी सक्सेना ने जिले में सबसे अधिक 97.8 प्रतिशत अंक लेकर सभी को पीछे छोड़ दिया। स्कूल के प्रिसिपल संजय कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल के सभी 196 बच्चे सफल रहे हैं। इसी प्रकार न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल फुलवारी की अंशिता सिंह ने जिले में दूसरा स्थान बनाया। उसे 96.8 प्रतिशत अंक मिले। स्कूल की प्रबंधक डॉ. शाहिदा एवं प्रिसिपल बीके सोनी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। जिले में तीसरे स्थान पर जेएमजी पब्लिक स्कूल, कालाकांकर के प्रखर मिश्रा रहे। प्रखर ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किया। स्कूल के प्रबंधक बीके शुक्ला व प्रधानाचार्य मुनीश शर्मा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

-------

इंजीनियर बनना चाहती है गौरी व अंशिता

फोटो- 30 पीआरटी- 157

संसू, प्रतापगढ़ : सीबीएसएई 12 वीं की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाली गौरी सक्सेना आइआइटी व जेईई की तैयारी कर रही है। वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। गौरी के पिता अरविद कुमार सक्सेना रिटायर्ड सीनियर आडीटर हैं। गौरी के टापर बनने पर परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ ही स्कूल के शिक्षकों को दिया है। जागरण से बातचीत में गौरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में परीक्षा नहीं हुई। परीक्षा होती तो भी उसे अच्छे अंक मिलते। इसी प्रकार जिले में दूसरे स्थान पर रही अंशिता सिंह प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अजय सिंह की बेटी है। वह आगे चलकर इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती है। अंशिता का कहना है कि परीक्षा न होने के बावजूद काफी अच्छे अंक मिले हैं। स्कूल बंद होने से आनलाइन पढ़ाई की थी।

----------

हम भी किसी से कम नहीं

संसू, प्रतापगढ़ : सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में अधिकांश स्कूलो का परिणाम शतप्रतिशत रहा। बच्चों को काफी अंच्छे अंक मिले हैं। जिले के स्कूलों का परिणाम इस प्रकार रहा---

------

संगम इंटरनेशनल स्कूल---

संगम इंटरनेशनल स्कूल में परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की गौरी सक्सेना को 97.8, श्रुति गुप्ता-96, दिव्य द्विवेदी- 95.8, नितिन कुमार मिश्र-94, अविरा श्रीवास्तव- 92.4, नागरी सिंह-90.8, स्वाती सिंह-90.2, जस्मीत कौर- 90.2, प्रशांत सिंह- 88.6, आदर्श सिंह 87.8, स्मृति पांडेय-86.8, विश्वास पांडेय- 86.8, प्रगति मिश्रा- 86.8 प्रतिशत अंक मिले। इंटर कालेज कोहंड़ौर के शिक्षक बालकृषण द्विवेदी के पुत्र दिव्य द्विवेदी सहित अन्य मेधावियों को प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

----

न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल --

न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल का भी परिणाम शतप्रतिशत रहा। स्कूल की अंशिता सिंह को 96.8, अरुण कुमार मिश्रा- 96.2, शिवांभुज मिश्रा- 96.2, फैजुल्लाह- 96, आस्था केसरवानी-95.6, अभिनव मिश्रा-95, बिलाल जाफरी-95, श्रेष्ठा जायसवाल- 94.6, कोमल- 94.4, काजल यादव-94, शिवांश विश्वकर्मा-94, शशांक तिवारी-93.8, आशीष तिवारी-92, हिमांशु शर्मा-88.4, श्रेयांश प्रताप सिंह-88.4,प्रशांत पांडेय-87.8, मरूफ अहमद-87.8, आदित्य मिश्र- 87.2 प्रतिशत अंक मिले। प्रबंधक डॉ. शाहिदा ने बताया कि सभी बच्चे सफल रहे हैं।

---------

एटीएल स्कूल भुपियामऊ---

एटीएल स्कूल के प्रधानाचार्या एसके दास ने बताया कि इंटर की परीक्षा में आदर्श सिंह-91.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल के टॉपर रहे। दूसरे स्थान पर रहे प्रखर को 91.4, तीसरे स्थान पर रहे विवेक मिश्रा को 91.2 प्रतिशत अंक मिले। इसी प्रकार श्रद्धा सिंह, 90.4, जाह्नवी सिंह - 89.2 प्रतिशत अंक मिले। प्रबंधक गीता सिंह, प्रधानाचार्य संतोष कुमार दास ने सफल बच्चों को बधाई दी।

--------

डाल्फिन पब्लिक स्कूल---

डाल्फिन पब्लिक स्कूल छीटपुर में इंटर की परीक्षा का परिणाम आते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। स्कूल के अंश श्रीवास्तव ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। दूसरे स्थान पर हर्ष दुबे 94.6 प्रतिशत अंक ले कर रहे।द इसी प्रकार शिप्रा सिंह-92.4, अमन पटेल-91, आर्या सिंह-51, आर्यन राज-90.8, आशुतोष कौशल-90.8, शिवांशु त्रिपाठी-90, हर्षिता पाल -90, कात्यायनी-को 90 प्रतिशत अंक मिले। प्रबंधक अनिल त्रिपाठी प्रधानाचार्य दीप्ति पांडेय, बबन, राघवेंद्र द्विवेदी, राजेया पांडेय, योगेंद्र श्रीवास्तव, पीयूष शुक्ल, अभिषेक त्रिपाठी ने बच्चों को मिठाई खिलाई। स्कूल के सभी 187 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।

--------

जमुना मालती गुरुकुलम पब्लिक स्कूल, कालाकांकर---

जमुना मालती गुरुकुलम पब्लिक स्कूल, कालाकांकर के प्रखर मिश्रा जिले में तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 96.6 प्रतिशत अंक मिले। इसी प्रकार कृतिका गुप्ता- 94.4, कौस्तुभ नाथ त्रिपाठी- 91 फीसद अंक मिले। प्रिसिपल मुनीश शर्मा, प्रबंधक बीके शुक्ल ने बताया कि 92 बच्चे थे, सभी पास हुए हैं।

--------

आत्रेय एकेडमी---

आत्रेय एकेडमी में हर्ष श्रीवास्तव 95.2 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम रहे। इसी प्रकार जया भगवन-94.6, आदर्श जैन - 93.6, यश श्रीवास्तव-92.6, शुभ्रा पांडेय, 92.6, मानस श्रीवास्तव-92.6, प्रखर सोमवंशी-92.4, कुनाल राव-91.8, ज्योतिष्मान त्रिपाठी-91.4, समन इनायत-91, आयुषी ओझा-91 तथा ईशान अग्रहरि को 90.2 प्रतिशत अंक मिले।

-------

जवाहर नवोदय विद्यालय----

जवाहर नवोदय विद्यालय में 83 बच्चे इंटर में थे, सभी पास हो गए हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य आभा शुक्ल ने बताया कि अनामिका सिंह को 94.2, हर्षवैभव सिंह 90, शुभम जायसवाल 90, मानस केशरवानी 89.4, आकांक्षा शर्मा 88.4, आयुषी 88 प्रतिशत अंक मिले।

chat bot
आपका साथी