सैफ, जीशान, रहमान बोले, नहीं मिली किताबें

प्रतापगढ़। सितंबर का महीना बीतने को है और परिषदीय स्कूलों के बच्चों को किताबें नहीं मिल स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:44 PM (IST)
सैफ, जीशान, रहमान बोले, नहीं मिली किताबें
सैफ, जीशान, रहमान बोले, नहीं मिली किताबें

प्रतापगढ़। सितंबर का महीना बीतने को है और परिषदीय स्कूलों के बच्चों को किताबें नहीं मिल सकी हैं। संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्टनबाजार बालिका में बुधवार को 11.15 बजे प्रधानाध्यापक मो. जफर हुसैन कक्षा एक के मोहम्मद सैफ को कापी पर क ख ग लिखना समझा रहे थे। जब सैफ से पूछा कि किताब मिली कि नहीं तो उसने बताया नहीं मिली। इसी तरह स्कूल के कक्षा एक के जीशान ने भी कहा नहीं मिली। कक्षा तीन के अब्दुल रहमान भी बोले नहीं मिली। कक्षा चार की स्नेहा भी बोली नहीं मिली। कक्षा चार की तस्मिया का भी कहना था नहीं मिली। इन बच्चों ने बताया कि अभी हम पढ़ नहीं, लिख रहे हैं। पुरानी किताबों से पढ़ाई कर रहे हैं। यह किसी एक स्कूल का हाल नहीं है। ऐसा ही सभी परिषदीय स्कूलों का है। अभी तक बच्चों के पास किताबें नहीं पहुंच सकी हैं। जबकि किताबें जिले में आ गई हैं और उन्हें बीआरसी पर रखा गया है।

--------

स्कूल वार बंडल बनाने का चल रहा कार्य

इस बार शिक्षकों को बीआरसी पहुंचकर किताबें नहीं ले जाना होगा। उन्हें उनके स्कूल में ही किताबें पहुंचाई जाएंगी। शिक्षा विभाग की लापरवाही से अभी तक किताबें बच्चों तक नहीं पहुंच सकीं। प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही स्कूलों में बच्चों को किताबें वितरित की जाएंगी। सदर में कल से जाएंगी। इस बार हर स्कूल में किताबें भेजी जानी हैं। इसके लिए विद्यालयवार बंडल बनाए जा रहे हैं। इसी कारण विलंब हो रहा है।

chat bot
आपका साथी