रिटायर्ड हेडमास्टर के शव का किया अंतिम संस्कार

संसू रानीगंज कैथोला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर (मधुकरपुर) गांव के रिटायर्ड हेड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:12 PM (IST)
रिटायर्ड हेडमास्टर के शव का किया अंतिम संस्कार
रिटायर्ड हेडमास्टर के शव का किया अंतिम संस्कार

संसू, रानीगंज कैथोला : लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर (मधुकरपुर) गांव के रिटायर्ड हेड मास्टर के शव का रविवार को श्रृंगवेरपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उधर, हत्यारोपित प्रभारी मंडी सचिव सहित अन्य आरोपित फरार है। पुलिस ने तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी।

बेनीपुर (मधुकर) पुर गांव निवासी रिटायर्ड हेड मास्टर मुनीश्वरदत्त पांडेय (65) का प्रभारी मंडी सचिव प्रतापगढ़ रमेश पांडेय और उनके परिवार के लोगों से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे रमेश पांडेय अपने बेटे गौरव व छोटे भाई राकेश पांडेय के साथ विवादित जमीन पर स्थित कोठ से बांस काट रहे थे। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मुनीश्वरदत्त ने इसका विरोध किया तो विपक्षियों ने उन्हें लाठी डंडे से मारा-पीटा था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मुनीश्वरदत्त पांडेय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस घटना में मुनीश्वरदत्त के बेटे सुनील दत्त पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने रमेश चंद्र पांडेय, उनके बेटे गौरव व भाई राकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में दबिश दी, लेकिन वे घर से फरार थे। इस बीच रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मुनीश्वर दत्त के शव का श्रृंगवेरपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, इस बारे में कोतवाल रणजीत सिंह भदोरिया का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपितों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी