आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जिपं सदस्य प्रत्याशी समेत 60 पर रिपोर्ट

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर रानीगंज पुलिस ने जिल पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी समेत सहित 50 से 60 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने उनके पास से एक बोलेरो व दो बाइक को भी थाने ले आए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:28 PM (IST)
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जिपं सदस्य प्रत्याशी समेत 60 पर रिपोर्ट
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जिपं सदस्य प्रत्याशी समेत 60 पर रिपोर्ट

रानीगंज : आचार संहिता का उल्लंघन करने पर रानीगंज पुलिस ने जिल पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी समेत सहित 50 से 60 अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने उनके पास से एक बोलेरो व दो बाइक को भी थाने ले आए।

रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवगढ़ द्वितीय से अनिल सरोज जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी है। शुक्रवार को एसडीएम राहुल कुमार यादव, सीओ डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी व एसओ पवन त्रिवेदी क्षेत्र भ्रमण पर थे। पुलिस का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रैली निकाली थी। बिना परमिशन के ही जुलूस निकाल रहे समर्थकों को डंडा फटकार कर पुलिस ने भगा दिया। पुलिस ने मौके से एक बोलेरो व दो बाइक को थाने लाई। इस मामले में पुलिस ने प्रत्याशी के अलावा 50 से 60 अज्ञात के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आचार संहिता का उल्लघंन करने के मामले में प्रत्याशी समेत 50 से 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी तरह से क्षेत्र के एक और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पर भी आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। समर्थकों को पुलिस ने लठियाया

संडवा चंद्रिका : गुरुवा रात 10 बजे हाईवे पर नारेबाजी कर रहे प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थकों को पुलिस ने लठियाया है। बीती रात पूरे परमेश्वर ग्राम पंचायत के एक प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थक बभनी में हाईवे पर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने मना किया तो वह लोग पुलिस से उलझ गए। इस पर पुलिस सभी को लठिया दिया। इस फर सभी लोग भाग खड़े हुए। मौके पर मिली बाइक को पुलिस थाने लेकर चली गई, जिसे बाद में छोड़ दिया। उधर, संडवा चंद्रिका : पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के छतरपुर निवासी संगीता सिंह पर चुनाव में मतदाताओं को साड़ी बांटने का आरोप है। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आममऊ ककरहा निवासी एजाज अहमद प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन पर दूसरे प्रत्याशी को डराने-धमकाने व आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। गोकुलपुर निवासी रजवंत सिंह संडवा प्रथम से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं। उन पर बगैर परमिट के वाहन से चुनाव प्रचार का आरोप है। पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। एक जिपं सदस्य प्रत्याशी सहित 50 अज्ञात पर मुकदमा

रानीगंज : पंचायत चुनाव में आचार संहिता व कोविड नियम के उल्लंघन पर रानीगंज पुलिस ने शिवगढ़ ब्लाक क्षेत्र से लड़ रहे एक जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सहित 50 से 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उनके वाहन को भी थाने लाया है। जिपं की प्रत्याशी का सीज किया प्रचार वाहन

प्रतापगढ़ : बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार करते पाए जाने पर जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी के प्रचार वाहन को कोतवाली पुलिस ने सीज कर दिया। उधर, मतदाताओं में फोटोयुक्त टी शर्ट बांटने के मामले में प्रधान प्रत्याशी व उनके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

नगर कोतवाल रवींद्रनाथ राय चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार की शाम क्षेत्र में चेकिग करने निकले थे। खजुरनी गांव में उन्हें एक प्रचार वाहन मिला। मैजिक पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार किया जा रहा था। मैजिक पर जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी आशा देवी का पोस्टर लगा था। कोतवाल ने चालक से लाउडस्पीकर से प्रचार करने का अनुमति मांगा, लेकिन वह नहीं दिखा सका। इस पर कोतवाल ने मैजिक को सीज करके कोतवाली भेज दिया। मकूनपुर प्रतिनिधि के अनुसार आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कोहंडौर थाना क्षेत्र के सरौली गांव के निवर्तमान प्रधान अतीक अहमद, उनकी पत्नी नाजमा खातून (प्रधान पद की प्रत्याशी) के खिलाफ दारोगा राधेश्याम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया हैं । इस संबंध में कोहंडौर एसओ बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि फोटोयुक्त टी शर्ट बांटने के मामले में पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी