सर्वर गुल होने से राशन वितरण प्रभावित

प्रतापगढ़ । सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन का वितरण होने के दौरान ई-पॉस मशीन का सर्वर गु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:38 PM (IST)
सर्वर गुल होने से राशन वितरण प्रभावित
सर्वर गुल होने से राशन वितरण प्रभावित

प्रतापगढ़ । सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन का वितरण होने के दौरान ई-पॉस मशीन का सर्वर गुल हो जा रहा था। इससे वितरण प्रभावित हुआ। काफी देर तक कार्डधारकों को अंगूठा लगाने के लिए इंतजार करना पड़ा। कोटेदारों को भी परेशानी उठानी पड़ी।

राशन का वितरण एक हजार 373 दुकानों पर हो रहा है। इस दौरान मंगलवार को शहर व अंचल की कई दुकानों पर ई-पॉस का सर्वर गुल हो गया। इससे राशन का वितरण प्रभावित रहा। शहर के जेल रोड, जोगापुर, सदर के कुसमी, जहनईपुर में सर्वर गुल होने से कार्डधारक परेशान रहे। हालांकि कुछ ही देर बाद सर्वर बहाल हो गया। अंगूठा स्वीकार करने में मशीन 10 से 15 मिनट का समय ले रही थी। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि सर्वर से कोई खास दिक्कत नहीं हुई। 750 ई-रिक्शा वाहन स्वामियों को नोटिस : जिले के उप संभागीय परिवहन कार्यालय में पंजीकृत 750 ई-रिक्शा वाहनों का कर बकाया है। ऐसे सभी वाहन स्वामियों को बकाया जमा करने के लिए डाक द्वारा नोटिस भेज दी गई है। चेतावनी दी गई है कि 30 सितंबर तक बकाया कर बिना जमा किए वाहन का संचालन न करें। यदि ऐसे में बिना कर जमा किए हुए वाहन सड़क पर संचालित पाया जाता है तो पुलिस को दे दे दिया जाएगा। कर की वसूली करने के लिए नोटिस भी जारी की जाएगी। एआरटीओ सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा बकाया कर जमा करने के लिए सितंबर माह तक वाहन स्वामियों को समय दिया गया है। ऐसे में अगर वाहन स्वामी बकाया कर नहीं जमा करते हैं और उनके खिलाफ इससे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी