पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना देकर बुलंद की आवाज

प्रतापगढ़ पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं को लेकर गुरुवार को शिक्षकों व कर्मचारियो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:42 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना देकर बुलंद की आवाज
पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना देकर बुलंद की आवाज

प्रतापगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य समस्याओं को लेकर गुरुवार को शिक्षकों व कर्मचारियों ने कचहरी में धरना देकर आवाज बुलंद की।

प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशन मंच ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विशाल धरने का आयोजन रमाशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में किया। संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के सदस्य और मंच के प्रवक्ता प्रभा शंकर पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष और मंच के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं,यह संघर्ष मांग पूरी होने तक चलता रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनय सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारियों को 600 दिनों का उपार्जित अवकाश दिया जाए और सेवानिवृत्त पर उसका नकद भुगतान किया जाए। माध्यमिक के तदर्थ शिक्षकों का अद्यतन विनियमितीकरण किया जाए। शिक्षामित्रों को स्थाई शिक्षक बनाया जाए। वरिष्ठ कर्मचारी नेता सुनील प्रभाकर ने कहा कि इन सभी मांगों को प्राप्त करना हमारा अधिकार है और हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे। जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई का वक्त आ गया है। धरने को माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,संयोजक विनोद कुमार चौरसिया,मंत्री केडी त्रिपाठी ने संबोधित किया। इस अवसर पर मनोकानिका उपाध्याय, रामचंद्र सिंह, नरेंद्र तिवारी, ललित मिश्र सरस, नवीन शुक्ला, अरुण पति त्रिपाठी, सुशील तिवारी रमेश मिश्रा, नवीन प्रताप सिंह, राजेश सिह, अनुप कुमार यादव, बलवंत कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी