रेडिएटर खराब होने से बिजली की आपूर्ति ठप, हाहाकार

प्रतापगढ़ शहर स्थित बाबागंज उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर का रेडिएटर अचानक खराब हो गया। इस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 10:38 PM (IST)
रेडिएटर खराब होने से बिजली की आपूर्ति ठप, हाहाकार
रेडिएटर खराब होने से बिजली की आपूर्ति ठप, हाहाकार

प्रतापगढ़ : शहर स्थित बाबागंज उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर का रेडिएटर अचानक खराब हो गया। इससे दो दर्जन् से अधिक मोहल्लों में बिजली गुल रही। सप्लाई बंद होने से पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। घंटों जूझने के बाद भी मैकेनिक फाल्ट को नहीं दूर कर सके। हालांकि विभाग ने किसी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ठप आपूर्ति को बहाल कराया, तब जाकर राहत मिली। फिलहाल फाल्ट को दूर करने के लिए प्रयागराज से मैकेनिक बुलाए गए हैं।

शहर के बाबागंज में उपकेंद्र है। उपकेंद्र से जेल रोड, बाबागंज, सिनेमा रोड, पंजाबी मार्केट, स्टेशन रोड, पुराना माल गोदाम रोड, श्याम बिहारी गली सहित तीन दर्जन मोहल्ले में बिजली की आपूर्ति होती है। बुधवार को सुबह नौ बजे अचानक ट्रांसफार्मर के रेडिएटर में लीकेज हो गया। इससे ऑयल जमीन पर गिरने लगा। जानकारी होने पर एसडीओ अजीत सिंह यादव, जेई विपिन कुमार, राहुल सिंह सहित अन्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि ऑयल गिर रहा था। आनन-फानन में विभाग के मैकेनिकों की टीम बुलाई गई। दिन में डेढ़ बजे तक मैकेनिक फाल्ट को दूर करने की जद्दोजहद करते रहे, लेकिन अंत में उन्होंने फाल्ट को दूर करने से हाथ खड़े कर दिए। एसडीओ समेत ने एक्सईएन से बात करके दिन में डेढ़ के बाद सप्लाई चालू करा दी। इसके बाद प्रयागराज के मैकेनिकों को बुलाने के लिए अफसरों ने संपर्क किया। एसडीओ नगर ने बताया कि रेडिएटर लीक हो गया था। इससे सप्लाई बंद करा दी गई थी। मैकेनिक फाल्ट को दूर नहीं कर पाए हैं। नैनी से कर्मियों को बुलाया गया है। --- बंद रहेगी सप्लाई रेडिएटर में हुए लीकेज को दूर करने के लिए गुरुवार को सुबह नौ बजे से काम शुरू होगा। फाल्ट दूर होने तक काम चालू रहेगा। इस दौरान बिजली की कटौती भी रहेगी।

chat bot
आपका साथी