गरीब, असहाय व्यक्तियों को हो रही हर संभव मदद : मोती

पट्टी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पं. दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों लक्ष्य अंत्योदय प्रण अंत्योदय पथ अंत्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:10 AM (IST)
गरीब, असहाय  व्यक्तियों को हो रही हर संभव मदद : मोती
गरीब, असहाय व्यक्तियों को हो रही हर संभव मदद : मोती

पट्टी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पं. दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों ''लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय, पथ अंत्योदय'' की दिशा में कार्य कर रहे हैं। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। गरीबों का कल्याण, गरीबों का सम्मान सरकार का अभियान है और इस अभियान के तहत गरीब, असहाय व्यक्तियों को हर संभव मदद की जा रही है। यह बात शनिवार को मंगरौरा ब्लाक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूम में कही। कहा कि पीएम व सीएम के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने लगाई गई विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी को देख सराहा। मौजूद लोगों से कहा कि विभागीय प्रदर्शनी को देखें एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने मेले में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास चाभी सौंपा।स्वयं सहायता समूह की महिलाओं कोडेमो चेक दिया। बीसी सखी को डिवाइस दिया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह नंदन, ब्लाक प्रमुख बाबाबेलखरनाथ धाम सुशील कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकांत, जिपं सदस्य पूनम इंसान, परियोजना निदेशक डॉ. आरसी शर्मा आदि मौजूद रहे।

-----

ब्लाक मिशन प्रबंधक को बर्खास्त करने की चेतावनी

संसू, मकूनपुर : मंगरौरा ब्लाक में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मेले में स्वयं सहायता समूह के गठन की प्रगति खराब होने पर ब्लाक मिशन प्रबंधक को बर्खास्त करने की चेतावनी दी। मंत्री ने कहा कि मिट्टी की चरखी को हटा कर गरीब कुम्हारों को विद्युत इलेक्ट्रिक मशीन देने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया है। ब्लाक प्रमुख राजीव प्रताप सिंह नंदन ने अपने पिता कैबिनेट मंत्री को बुके देकर स्वागत किया । संचालन दिनेश तिवारी ने किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय , बीडीओ मंगरौरा डॉ. निशा तिवारी, प्रबंधक रमाकांत द्विवेदी, विपिन जायसवाल सोनू आदि मौजूद रहे।

----

फोटो :

कैबिनेट मंत्री के हाथों सम्मान पाकर गदगद

संसू, मकूनपुर : ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती ब्लाक में आयोजित मेले में स्वयं सहायता समूह कंधई मधुपुर की नीलम , देहरी दीगर की प्रियंका व चंदौका की पुष्पा को सम्मानित किया । मंत्री के हाथों सम्मान पाने से महिलाएं गदगद हो गईं। इस दौरान आवास के लाभार्थियों को मंत्री ने आवास की चाभी प्रदान किया। बच्चों को अन्न प्रासन कराया गया। आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड प्रदान किया । एसडीएम पट्टी डीपी सिंह ने मातृ शक्तियों की उपस्थिति को लेकर बखान किया। जबकि कुर्सियों पर महिलाएं नहीं दिखीं। इस मौके पर महेंद्र पांडेय, अब्दुल गनी, रमाकांत द्विवेदी, धवल द्विवेदी, संतोष दूबे, रत्नेश पांडेय, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सिटी अभय पांडेय फोर्स के साथ मौजूद रहे ।

----

फोटो :

गरीबों का बनाया गया जॉब कार्ड

संसू, दीवानगंज : बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इसमें सरस्वती सहायता समूह द्वारा जहां महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रदर्शनी लगाकर उन्हें जागरूक किया गया। वहीं,समाज कल्याण विभाग के प्रभारी एडीओ अजय कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र से आए 100 बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन,10 दिव्यांगों को दिव्यांग पेंशन और एक दर्जन विधवा महिलाओं का पेंशन फार्म ऑनलाइन फीड कराया गया। सैकड़ों गरीबों का जॉब कार्ड बनाने के साथ ही पशुपालन विभाग के डॉ. एके वर्मा, डॉ. संजय सिंह, डॉ. संतोष सिंह द्वारा आए हुए किसानों को पशुओं में होने वाली बीमारी गला घोंटू, खुर पका, मुंह पका रोग के प्रति जागरूक करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण के बारे में बताया गया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. आरिफ हुसैन की देखरेख में यहां 125 लोगों की स्वास्थ्य की जांच के साथ ही क्षेत्र से आए 40 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया। इस मोके पर एडीओ पंचायत दयाराम सरोज, वीडीओ प्यारे लाल सरोज,दुर्गेश यादव, अरविद सिंह, धीरज सिंह आदि मौजूद रहे। बीडीओ उमेश यादव की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

----

मेले में लगी वैक्सीन, स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण

फोटो :

संसू, ढकवा बाजार : क्षेत्र के आसपुर देवसरा ब्लाक में गरीब कल्याण मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कहा कि मोदी, योगी की सरकार से शौचालय बनवाकर माताओं, बहनों व बहुओं को सम्मान दिया गया। जिनके पास घर नहीं था, उनको आवास दिया गया। मंत्री ने सरकार की योजनाओं का बखान किया । मेले में आए लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। राष्ट्रीय ग्रामींण आजीविका मिशन के तहत बीसी सखी को डिवाइस दिया गया। बीएसए सुधीर कुमार ने खुशी, सत्यम, प्रिया , नितेश को पुस्तक वितरण किया गया । अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख कमलाकांत ने किया । मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, बीडीओ ओम प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक डॉ. .राम चंद्र शर्मा, उपायुक्त श्रम रोजगारडॉ. .नागेंद्र नारायण मिश्र ने शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार सिंह, संतोष सिंह, प्रकाश नारायण , देवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन कृषि विभाग के हरि प्रसाद दीक्षित ने किया ।

---

सांसद ने कल्याणकारी योजनाओं का किया बखान

फोटो :

संसू, लालगंज : ब्लाक स्तर पर ही पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शनिवार को लालगंज ब्लाक में गरीब कल्याण मेला आयोजित हुआ। मेले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पुलिस, समाज कल्याण समेत विभिन्न विभागों की लगाई गई प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। लोग प्रदर्शनी के स्टाल पर जाकर आवश्यक जानकारियां प्राप्त करते दिखे। सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास लिए नई नई योजनाएं बना रही है। सरकार की किसानों व नौजवानों व महिलाओं से जुडी अनेक चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का बखान भी किया। कार्यकर्ताओं से केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को गांव गांव पहुंचाए जाने का आह्वान किया। संयोजन बीडीओ मुनौव्वर खान ने किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राज कुमार बरनवाल, सभासद बृजेन्द्र पांडेय मंटू, कुलवंत सिंह, नागेश प्रताप सिंह, पंकज गाना, ओम प्रकाश पांडेय ने अपने विचार रखे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख रमेश प्रताप सिंह, राजेश मिश्र, शशि प्रकाश यादव, विनोद मिश्र, ललित त्रिपाठी अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

सगरासुंदरपुर प्रतिनिधि के अनुसार गरीब कल्याण मेले में लक्ष्मणपुर ब्लाक सभागार में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. आरके वर्मा ने विश्वनाथगंज विधानसभा में कराए गए कार्यों का बखान किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. राकेश सिंह ने क्षेत्र पंचायत समिति की ओर से ग्रामीण विकास में सहयोग का सुझाव साझा किया। संयोजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं बीडीओ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वास्थ विभाग के डॉ. नफीस अंसारी व राकेश पांडेय सहित आधा दर्जन कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनोज सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, राजीव मिश्र, जयभगवन पांडेय, संजय शुक्ल, मुरलीधर, पंकज मिश्र मौजूद रहे।

----

फोटो :

जनकल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ : धीरज

संसू, रानीगंज : भाजपा सरकार में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। यह बातें रानीगंज विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने शिवगढ़ ब्लाक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में लोगों के बीच कही। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने सबको साथ लेकर सबका विश्वास हासिल करते हुए सबका विकास किया है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने एकात्म मानव दर्शन की अवधारणा को आत्मसात करते हुए बिना किसी भेद भाव के विकास करते हुए देश एवं प्रदेश की सामाजिक आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया। विधायक स्टाल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान एसडीएम वीके प्रसाद, ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ सत्यम ओझा, बीडीओ शिवगढ़ जीडी.शुक्ला, प्रतिनिधि नीरज ओझा, अजय ओझा, शिवम ओझा, एडीओ पंचायत विजय कुमार शुक्ला, ललित तिवारीआदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी