तालाब पर कब्जे की शिकायत करने वाले पर हमला करने वालों को तलाश रही पुलिस

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के डीह मेंहदी गांव में दो महीने पहले सरकारी तालाब की नापजोख के दौरान पीड़ित पर हमला करने वाले को पुलिस तलाश रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:11 PM (IST)
तालाब पर कब्जे की शिकायत करने वाले पर हमला करने वालों को तलाश रही पुलिस
तालाब पर कब्जे की शिकायत करने वाले पर हमला करने वालों को तलाश रही पुलिस

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : लालगंज कोतवाली क्षेत्र के डीह मेंहदी गांव में दो महीने पहले सरकारी तालाब की नापजोख के दौरान पीड़ित पर हमला करने वाले को पुलिस तलाश रही है।

डीहमेंहदी बाबूगंज गांव निवासी अतीक अहमद ने गांव में स्थित सरकारी तालाब पर कब्जा करने की शिकायत की थी। इस मामले में दो महीने पहले राजस्व टीम पुलिस के साथ तालाब की पैमाइश करने गई थी। नापजोख चल रही थी, तभी दबंगों ने राजस्व व पुलिस टीम के सामने शिकायतकर्ता अतीक अहमद और उसके स्वजनों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।

यही नहीं हमलावर दरोगा राजेश कुमार और सिपाही सुजीत व विशाल वर्मा से भी भिड़ गए थे। उनके साथ हाथापाई की। बाद में पहुंची भारी तादाद में फोर्स ने हालात पर काबू पाया था। इस मामले में दारोगा राजेश कुमार की तहरीर पर डीह मेहंदी गांव के नवाब हुसैन, फकरेआलम, बादशाह, मुन्ना, अब्दुल्ला व नाजिम व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने आरोपित नवाब हुसैन, फकरेआलम, बादशाह, मुन्ना और अब्दुल्ला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। घटना के बाद से हमलावर घर छोड़कर फरार थे। पुलिस घटना में शामिल रहे कुछ लोगों को चिह्नित कर चुकी है। आरोपितों की तलाश में पुलिस ने संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी। हालांकि गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली।

उधर, घटना के बाद तालाब की नापजोख का मामला ठंडे बस्ते में चला गया। पहले की स्थिति अभी तक बरकरार है। पैमाइश के दौरान किए गए हमले से शिकायत कर्ता अतीक सहमा हुआ है। वह दोबारा शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। उसके परिवार के लोग भी सहमे हुए हैं। राजस्व कर्मी पैमाइश करने के लिए एसडीएम के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल राजस्व कर्मियों ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य : 9999

chat bot
आपका साथी