रहस्यमय परिस्थिति में गायब अधिवक्ता की तलाश में जुटी पुलिस

संडवा चंद्रिका अंतू थाना क्षेत्र के जगन्नाथपांडे का पुरवा निवासी अधिवक्ता प्रतिभा ओझा के रहस्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:35 PM (IST)
रहस्यमय परिस्थिति में गायब अधिवक्ता की तलाश में जुटी पुलिस
रहस्यमय परिस्थिति में गायब अधिवक्ता की तलाश में जुटी पुलिस

संडवा चंद्रिका : अंतू थाना क्षेत्र के जगन्नाथपांडे का पुरवा निवासी अधिवक्ता प्रतिभा ओझा के रहस्यमय तरीके से गायब होने के मामले में पुलिस के हाथ अभी कुछ भी नहीं लगा है। अधिवक्ता के बैग में मिले छोटी बहन के मोबाइल की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अधिवक्ता को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने अधिवक्ता के घर के पास के दो युवकों को उठा लिया है। बता दें कि अधिवक्ता प्रतिभा ओझा मंगलवार की सुबह करीब दस बजे घर से कचहरी के लिए निकली थीं। लेकिन वह कचहरी नहीं पहुंची थीं। दोपहर करीब डेढ बजे उनका बैग व चप्पल गायघाट पुल के पास लावारिस हालत में मिला था। बैग में एक मोबाइल व कुछ कागजात के साथ चार लाइन का एक पत्र भी मिला था। उन्होंने लिखा था कि ऐसी जिदगी जीने से क्या फायदा। सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने अधिवक्ता के बैग से मिले मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर उससे जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल में पैटर्न लॉक लगा था। पुलिस ने अधिवक्ता की छोटी बहन से मोबाइल का लॉक खुलवा कर व्हाट्सएप कॉल नंबरों पर हुई बात की कोशिश की। पुलिस के अधिकारी के मुताबिक अहम क्लू हाथ लगे हैं, लेकिन अभी उस बारे में बताया नहीं जा सकता। व्हाट्सएप पर की गई कई चैटिग को डिलीट कर दिया गया था। पुलिस उन चैटिग की मेमोरी को वापस लाने की कोशिश में जुटी है। सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने अंतू थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह यादव को मंगलवार की रात करीब 11 बजे अधिवक्ता के घर भेज कर परिजनों से पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधिवक्ता के घर के पास से दो युवकों को भी पूछताछ के लिए थाने ले गई है। वहीं थानाध्यक्ष अंतू बुधवार को अधिवक्ता के पिता को लेकर पुलिस के अधिकारियों के पास गए। अधिकारियों ने पिता से घटना के बाबत जानकारी ली। थानाध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि अधिवक्ता रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी