तमंचे के साथ फोटो वायरल, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा

पट्टी कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन युवकों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:04 PM (IST)
तमंचे के साथ फोटो वायरल, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा
तमंचे के साथ फोटो वायरल, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा

पट्टी : कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आ‌र्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस ने बाभनपुर गांव के शेर बहादुर वर्मा को एक अदद तमंचा दो कारतूस तथा शक्ति सिंह निवासी रेडीगारापुर व नितिन सिंह निवासी दुकुरा वर्तमान पता रेडीगारापुर को दो दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आ‌र्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। तीनो आरोपितों ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए अपनी फोटो पोस्ट किया था। पोस्ट की गई फोटो वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई पुलिस ने तीनों को धर दबोचा। एसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। मदिरा की दुकान पर गंदगी देख एसडीएम ने ठोंका जुर्माना : एसडीएम पट्टी डीपी सिंह ने शनिवार को कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर में देशी मदिरा की दुकान को चेक किया। वहां पर गंदगी देख उन्होंने दो हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया। इसके साथ ही सेल्समैन को चेतावनी दी कि यदि दोबारा गंदगी देखने को मिली तो जुर्माना की राशि चार हजार रुपये कर दी जाएगी। एसडीएम डीपी सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर साफ-सफाई बहुत ही आवश्यक है। इस समय कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में मदिरा की दुकान के आसपास साफ-सफाई रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने आबकारी विभाग को पत्र भेजकर बताया है कि वे सभी मदिरा की दुकानों पर साफ सफाई का निर्देश जारी करें। अन्यथा गंदगी मिलने पर जुर्माने का यह क्रम चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी