साहू समाज के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

मानिकपुर मानिकपुर नगर के सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी धाम परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराना साहू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:38 PM (IST)
साहू समाज के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
साहू समाज के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

मानिकपुर : मानिकपुर नगर के सिद्ध पीठ मां ज्वाला देवी धाम परिसर में सैकड़ों वर्ष पुराना साहू समाज का प्राचीन जलाशय(सगरा) है। जलाशय के परिसर में नगर पंचायत द्वारा सबमर्सिबल का बोर जबरन कराया जा रहा है। इससे आक्रोशित साहू समाज के लोगों ने बुधवार को भारी संख्या में एकत्रित हो कर कुंडा एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी से मिलकर अवैध बोरिग रुकवाने को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मानिकपुर ज्वाला देवी धाम (सगरा) पहुंच कर मानिकपुर चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीते 29 जुलाई से नगर पंचायत अध्यक्ष ने साहू समाज की जमीन पर अवैध तरीके से सबमर्सिबल की बोरिग चालू करवाई थी। इसकी जानकारी होने पर बीते 30 जुलाई को साहू समाज के लोगों ने मौके पर पहुंचकर काम बंद करा दिया था। साथ ही ईओ को ज्ञापन देकर सबमर्सिबल बोर पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद काम बंद था, लेकिन नगर पंचायत द्वारा सोमवार से फिर से काम चालू करा दिया गया । इसकी भनक जब समाज के लोगों को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। अध्यक्ष नन्हेंलाल गुप्ता की अगुवाई में बुधवार को एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र से मिलकर साहू समाज की जमीन पर हो रही अवैध बोरिग को रुकवाने की मांग की। समाजसेवी जेठू लाल मास्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे पुरखों के खून पसीने से बने इस पौराणिक स्थल पर किसी ने कब्जा करने की कोशिश की तो साहू समाज बर्दास्त नहीं करेगा। इस मौके पर नन्हें लाल गुप्ता, पुल्ली गुप्ता, डॉ. विनोद गुप्ता, उमेश साहू, संत राम साहू, पिटू साहू, रामधारी साहू, रामलखन साहू, सुमित साहू, राकेश साहू, राजेश साहू, एमजी मुकेश साहू, संदीप साहू आदि रहे।

chat bot
आपका साथी