शहर में पूरे दिन जाम से जूझे लोग

प्रतापगढ़ दो दिन बैंक खुलने और सोमवार के कारण बढ़ी भीड़ के कारण पूरे दिन शहर में जाम की स्थिति रही जिससे लोग परेशान रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:16 PM (IST)
शहर में पूरे दिन जाम से जूझे लोग
शहर में पूरे दिन जाम से जूझे लोग

प्रतापगढ़ : दो दिन बैंक खुलने और सोमवार के कारण बढ़ी भीड़ के कारण पूरे दिन शहर में लोग जाम से जूझे। एक संगठन द्वारा निकाले गए जुलूस ने मुश्किलें और बढ़ा दी थी। यातायात को सामान्य करने में पूरे दिन ट्रैफिक पुलिस को पसीना बहाना पड़ा।

दो दिन की बंदी के बाद सोमवार को बैंक खुले थे। इससे बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी थी। बैंकों के बाहर सड़क तक लोगों ने दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े कर दिए थे। चौक-राजापाल टंकी मार्ग पर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। इससे दोपहर से जाम लगना शुरू हुआ तो देर शाम तक शहर के प्रमुख मार्गों पर जाम लगता रहा। चौक-आंबेडकर चौराहा मार्ग, सदर मोड़-भंगवा चुंगी चौराहा, ट्रेजरी चौराहा-भंगवा चुंगी मार्ग, राजापाल टंकी-पीडब्ल्यूडी तिराहा मार्ग पर वाहन रेंगते रहे।

उसी दौरान एक संगठन ने हादीहाल से चौक होकर आंबेडकर चौराहा तक जुलूस निकाल दिया। इससे जाम और बढ़ गया। एक-बार तो चुंगी-राजापाल टंकी मार्ग पर वाहनों का रेला लग गया। इस पर टीएसआइ संतोष यादव ने ट्रैफिक सिपाहियों के साथ राजापाल टंकी चौराहा पर मोर्चा संभाल लिया। जिस तरफ सड़क खाली दिखती थी, ट्रैफिक सिपाही छोटे वाहनों को उस ओर मोड़ देते थे। इस तरह पूरे दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ा।

chat bot
आपका साथी