गोशाला की जलनिकासी के लिए विशेष ध्यान दें

कुंडा कुंडा तहसील क्षेत्र के पुरनेमऊ जमेठी गोतनी स्थित गोशाला का बीडीओ कुंडा प्रतीक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:53 PM (IST)
गोशाला की जलनिकासी के लिए विशेष ध्यान दें
गोशाला की जलनिकासी के लिए विशेष ध्यान दें

कुंडा : कुंडा तहसील क्षेत्र के पुरनेमऊ, जमेठी, गोतनी स्थित गोशाला का बीडीओ कुंडा प्रतीक सिंह और एडीओ कोआपरेटिव यशवंत सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मवेशियों की संख्या, भूसा, स्टॉक सहित चारे-पानी की व्यवस्थाओं को गहनता से जांच पड़ताल की। गोशाला की निगरानी के लिए मौजूद चौकीदारों से बात की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से कहा कि गोशाला की जलनिकासी के लिए नाली पर विशेष ध्यान दें। गोशाला का नियमित निरीक्षण करें। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मवेशियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशु चिकित्सक को फोन से आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओ प्रतीक सिंह ने बताया कि बेसहारा मवेशियों को गोशालाओं में बंद कराने के लिए टीम गठित की गई है। इससे किसानों के फसल को नुकसान से बचाया जा सकेगा।

--------------

शेड का निर्माण कराने का निर्देश

फोटो- 24 पीआरटी- 32

संसू, रानीगंज : खंड विकास अधिकारी शिवगढ़ गणेश दत्त शुक्ला एवं एडीओ पंचायत विजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को गोशाला चंदीगोविदपुर का निरीक्षण किया। यहां साफ सफाई व्यवस्था,मवेशी के लिए रखे भूसा चारा को देखकर संतुष्ट नजर आए। शेड निर्माण कार्य की हकीकत खंगाली और प्रधान को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। गोशाला में मलबे को ट्रैक्टर से हटवाकर परिसर को बराबर कराया गया और साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद किया गया। जल निकासी के लिए पाइप की व्यवस्था की गई। यहां 225 मवेशी हैं, निरीक्षण से बीडीओ संतुष्ट नजर आए। इस दौरान प्रधान शीतला प्रसाद पाल, नीरज सिंह,अमर बहादुर यादव, भोलानाथ, शिवम सहित लोग मौजूद रहे। बीडीओ का कहना है कि शेड का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा गया।

chat bot
आपका साथी