सीबीएसई बोर्ड के बच्चों के अभिभावक नियमों को लेकर चितित

प्रतापगढ़ कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी बोर्डो ने हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा को नि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:59 PM (IST)
सीबीएसई बोर्ड के  बच्चों के अभिभावक नियमों को लेकर  चितित
सीबीएसई बोर्ड के बच्चों के अभिभावक नियमों को लेकर चितित

प्रतापगढ़ : कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी बोर्डो ने हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल में प्री बोर्ड परीक्षा एवं कक्षा नौ के परिणाम के आधार पर बच्चों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने वर्ष 2020 के अंकों के आधार पर बच्चों का रिजल्ट बनाने को कहा है। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के मिलने वाले अंकों को लेकर चितित हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित पैरामीटर अभिभावकों के गले नहीं उतर रहा है। सीबीएसई ने 10 वीं के बच्चों का रिजल्ट बनाने को कमेटी बनाकर प्रीबोर्ड व मासिक टेस्ट के नंबर के साथ ही पिछले तीन साल के परिणाम को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अंक देने का निर्देश दिया था। बच्चों के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने को 24 मई को अंतिम तारीख घोषित की थी। इसी बीच अभिभावक संघ इस मामले को लेकर हाईकोर्ट चला गया। वहां अभी इस पर निर्णय नहीं हो सका है। बोर्ड ने अब 10वीं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए 30 जून तक तारीख बढ़ा दिया है। जिले के कुछ स्कूलों ने तो बच्चों के अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, लेकिन अधिकांश स्कूलों ने अभी नहीं किया है। वह कोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। जिले में सीबीएसई के तीस स्कूल हैं। इनमें 10 वीं के लगभग 20 हजार व 12 वीं के लगभग आठ हजार परीक्षार्थी हैं। कोरोना काल में स्कूल भले ही नहीं खुले लेकिन बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी की थी। ऐसे में बोर्ड के अनुसार नंबर मिले तो उनका नुकसान होने की संभावना अधिक है। इसे लेकर बच्चों के अभिभावक भी चितित हैं। जिन स्कूलों में 10 वीं कक्षा में कम बच्चे थे, उन्होंने तो बच्चों का परिणाम तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड करा दिया लेकिन जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है, उन्होंने अभी बच्चों के अंक अपलोड नहीं किए हैं। संगम इंटर नेशनल स्कूल के प्रिसिपल संजय शर्मा बताते हैं कि पिछले तीन सालों में उनके विद्यालय के बच्चे टॅापर रहे हैं। इस साल जो निर्देश सीबीएसई बोर्ड से मिले हैं उसके अनुसार बच्चों के अभिभावक उनके नुकसान को लेकर चितित हैं। संस्कार ग्लोबल स्कूल, ब्रास इंटरनेशनल स्कूल, न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल सहित कई स्कूलों के बच्चों के अंक अपलोड नहीं किए गए हैं। न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रिसिपल वीके सोनी ने बताया कि 12 वीं के परिणाम के बारे में अभी तक सीबीएसई से कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी