वोल्टेज अधिक आने से नहीं चालू हो पा रहा आक्सीजन प्लांट

प्रतापगढ़ । राजकीय मेडिकल कालेज के पुरुष अस्पताल में बनकर तैयार नया आक्सीजन प्लांट तकनीकी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:56 PM (IST)
वोल्टेज अधिक आने से नहीं चालू हो पा रहा आक्सीजन प्लांट
वोल्टेज अधिक आने से नहीं चालू हो पा रहा आक्सीजन प्लांट

प्रतापगढ़ । राजकीय मेडिकल कालेज के पुरुष अस्पताल में बनकर तैयार नया आक्सीजन प्लांट तकनीकी कारणों से चालू नहीं हो पा रहा है। इसमें वोल्टेज अधिक आने से अब नई समस्या खड़ी हो गई है। इधर पुराने प्लांट की मरम्मत मंगलवार को देर शाम तक की जाती रही।

अस्पताल का पुराना आक्सीजन प्लांट एक बार में 30 से अधिक मरीजों को प्राण वायु की सप्लाई पाइपलाइन के जरिए करने की ही क्षमता वाला है। यह बहुत पुराना होने से बार-बार फेल हो रहा है। सप्ताहभर पहले आई खराबी अब तक दूर नहीं की जा सकी। इसके पहले यह कोरोना काल में कई बार खराब हुआ। मरम्मत करके चलाया जाता रहा। अब आयल के लीकेज से फिर बंद हो जाने पर मरीजों को कंसंट्रेटर व सिलिडर के जरिए आक्सीजन दी जा रही है। इसके खराब होने से इमरजेंसी, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड सहित सभी वार्डों में मरीजों को आक्सीजन देने काम प्रभावित हो रहा है। इन दिनों सांस के रोगी बढ़े हैं। दमा वालों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। ऐसे मरीज अधिक आ रहे हैं। वह संकट में पड़ सकते हैं। इधर अस्पताल में लगा नया आधुनिक प्लांट अब तक चालू नहीं किया जा सका है। ट्रायल में यह ओके हो गया है। अब इसमें वोल्टेज अधिक आने से इसका उपयोग अब तक शुरू नहीं किया जा सका। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने बिजली विभाग को पत्र लिखा है। वही इस समस्या का निदान करेगा। डर है कि कहीं प्लांट जल न जाए। इस बारे में सीएमएस डा. सुरेश सिंह का कहना है कि मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही है। नए प्लांट के शीघ्र ही चालू हो जाने की संभावना है। इसके चल जाने पर समस्या जड़ से दूर हो जाएगी। नए प्लांट से 200 से अधिक मरीजों को एक साथ आक्सीजन दी जा सकेगी।

chat bot
आपका साथी