मेडिकल कालेज चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी शुरू

जिले के लिए बड़ी सौगात के रूप में मिले 213 करोड़ के राजकीय मेडिकल कालेज की सुविधा लोगों को मिलने लगी है। इसका शैक्षणिक भवन पूरे केशवराय में लगभग बन गया है। इसका अस्पताल वाला हिस्सा जिला पुरुष व महिला अस्पताल को मिलाकर 500 बेड का बनाया जा रहा है। निर्माण जोरों पर है। फिलहाल पुराने कक्षों में ही ओपीडी सेवा बहाल कर दी गई है। शासन ने यहां पर पहले प्रिसिपल के रूप में डा. आर्य देश दीपक को नियुक्त किया। उसके बाद आठ सहायक आचार्य विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए। इन लोगों ने मई के अंतिम सप्ताह में यहां ज्वाइन किया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:10 PM (IST)
मेडिकल कालेज चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी शुरू
मेडिकल कालेज चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी शुरू

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : जिला मुख्यालय पर राजकीय मेडिकल कालेज चिकित्सालय धीरे-धीरे स्वरूप ले रहा है। अब यहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी सेवा शुरू हो गई है। इससे मरीजों को काफी राहत व सहूलियत हो रही है।

जिले के लिए बड़ी सौगात के रूप में मिले 213 करोड़ के राजकीय मेडिकल कालेज की सुविधा लोगों को मिलने लगी है। इसका शैक्षणिक भवन पूरे केशवराय में लगभग बन गया है। इसका अस्पताल वाला हिस्सा जिला पुरुष व महिला अस्पताल को मिलाकर 500 बेड का बनाया जा रहा है। निर्माण जोरों पर है। फिलहाल पुराने कक्षों में ही ओपीडी सेवा बहाल कर दी गई है। शासन ने यहां पर पहले प्रिसिपल के रूप में डा. आर्य देश दीपक को नियुक्त किया। उसके बाद आठ सहायक आचार्य विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए। इन लोगों ने मई के अंतिम सप्ताह में यहां ज्वाइन किया था। अब इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ओपीडी में मरीजों को देखना शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को कान, नाक गला विभाग में डा. संदीप कुमार मरीजों का परीक्षण करते नजर आए। बाल रोग विभाग में डा. अनिल सरोज बच्चों का उपचार करते दिख। फिजीशियन डा. रमेश कुमार व पैथालाजी में डा. अमित कुमार ने कार्य शुरू किया है। इनके साथ ही पैथालाजी विभाग में .डा. दीपिका केसरवानी की भी तैनाती हुई है। सर्जरी में डा. पंकज कुमार द्विवेदी, दंत विभाग में डा. शिल्पी गुप्ता, जनरल मेडिसिन में डा. राजकुमार मौर्य व डा.राम प्रकाश पांडेय आए हैं। डा.अंकुर पांडेय की सेवा इमरजेंसी मेडिसिन विभाग व डा. अंजली चौधरी की सेवा स्त्री, प्रसूति रोग विभाग में जल्दी ही मिलेगी। ओपीडी में इन चिकित्सकों के बैठने से मरीजों को राहत मिल रही है। पिछले महीने वरिष्ठ फिजीशियन डा. आरपी चौबे व हड्डी सर्जन रहे डा. पीपी पांडेय रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में विभाग खाली रहते तो मरीजों को भटकना पड़ता।

--

चिकित्सालय में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है। अधिकांश विभागों में मानक के अनुरूप उपकरण कम हैं। इनकी डिमांड शासन को भेजी जाएगी। जल्दी ही सभी विभाग संसाधनों से लैस हो जाएंगे।

-डा. आर्य देश दीपक, प्रिसिपल मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी