एसडीएम की फटकार पर कोटे की जांच को पंहुचे पूर्ति निरीक्षक

रानीगंजकैथौला कोटे की अनियमितता की शिकायत के सप्ताह भर बाद भी पूर्ति निरीक्षक जांच को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:50 PM (IST)
एसडीएम की फटकार पर कोटे की जांच को पंहुचे पूर्ति निरीक्षक
एसडीएम की फटकार पर कोटे की जांच को पंहुचे पूर्ति निरीक्षक

रानीगंजकैथौला : कोटे की अनियमितता की शिकायत के सप्ताह भर बाद भी पूर्ति निरीक्षक जांच को नही पहुंचे। इस पर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम की फटकार पर पूर्ति निरीक्षक ने अनियमितता की जांच को पहुंचे। मामला लालगंज ब्लाक अंतर्गत कौशिल्यापुर गांव के कोटे का है। यहां के कोटेदार के विरुद्ध कार्डधारकों ने बीते 13 जुलाई को पूर्ति निरीक्षक से शिकायत की थी। शिकायत में घटतौली का विरोध करने पर कोटेदार व उसके बेटे द्वारा कार्ड धारकों से अभद्रता, मारपीट तक का आरोप लगाया गया। पूर्ति निरीक्षक जांच करने में हीलाहवाली करते रहे। सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच न करने की शिकायत ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम से की। इस पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम की फटकार के बाद पूर्ति निरीक्षक जांच करने गांव पंहुचे। जांच के दौरान जुटे सौ से अधिक कार्डधारकों ने कोटेदार के खिलाफ घटतौली, अभद्रता का आरोप लगाया। कार्डधारकों का बयान लेकर पूर्ति निरीक्षक गोदाम पंहुचे तो कोटेदार परिवार सहित ताला बंद कर गायब हो गया था। जांच में राशन की दुकान पर स्टॉक व रेट बोर्ड भी नहीं मिला।

---------

जांच में कोटेदार के खिलाफ कार्डधारकों ने एक यूनिट कम राशन व अभद्रता की बात कही है। जांच में राशन की दुकान पर कोई बोर्ड नहीं मिला। स्टाक चेक करने पंहुचे तो कोटेदार ताला बंद कर गायब मिले, जिससे स्टाक चेक नहीं हो पाया। गोदाम के नजरी नक्शे की भी जांच की जा रही है। कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

- राजसिंह यादव, पूर्ति निरीक्षक, लालगंज

chat bot
आपका साथी