ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

डेरवा ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। घटना से परिवार के लोग गमगीन ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:57 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

डेरवा : ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई। घटना से परिवार के लोग गमगीन हैं। जेठवारा थाना क्षेत्र सराय इंद्रावत गांव की 75 वर्षीय रीता देवी 15 अक्टूबर को दर्शन करने के लिए विध्याचल धाम मिर्जापुर अपने भाभी पुष्पा देवी निवासी बलीपुर थाना महेशगंज के साथ गई थी । जहां पर दर्शन करने के बाद 16 अक्टूबर को घर के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पर पहुंची। जहां पर रीता पुष्पा देवी से बिछड़ गई और पुष्पा देवी अपने घर बलीपुर आ गई । ऐसे में रीता जब घर नहीं लौटी तो उनके स्वजन परेशान हो उठे। 18 अक्टूबर को रीता देवी के बेटे गिरजा शंकर अपने मामा के घर बलीपुर पहुंचे और अपनी मां के बारे में जानकारी करने लगे। पुष्पा ने बताया कि वह मुझसे विध्याचल स्टेशन पर से ही बिछड़ गई थी । यह सुन वह परेशान हो उठे और किसी तरह विध्याचल थाने का फोन नंबर हासिल कर वहां पर फोन किया तो वहां पर मौजूद विध्याचल इंस्पेक्टर ने बताया कि 16 अक्टूबर को एक महिला ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मैं उसकी फोटो भेज रहा हूं,आप पहचान कर लीजिए । इंस्पेक्टर द्वारा भेजी गई फोटो देखकर स्वजन दहाड़ मार मार कर रोने लगे । रात में ही स्वजनों ने शव को लेने के लिए विध्याचल के लिए निकल पड़े । हिदुओं की हत्या से बहुसंख्यक समाज के लोगों में आक्रोश: बांग्लादेश में हिदुओं के साथ मारपीट करने और घर जला देने के साथ ही और कश्मीर में हिदुओं की गोली मारकर की जा रही हत्या को लेकर विश्व हिदू परिषद के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा । हिदू समुदाय के ऊपर बढ़ रहे अत्याचार घटनाओं को लेकर देश के गृहमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम डीपी सिंह को सौंप कर अपने आक्रोश का इजहार किया। साथ ही कश्मीर में कत्लेआम पर रोक लगाए जाने की मांग की। विहिप के जिला महामंत्री की नेतृत्व में सोमवार को संगठन के दर्जनों पदाधिकारी तहसील में एकत्रित हुए और अपने आक्रोश का इजहार किया। इस मौके पर संगठन के जिला महामंत्री विमल सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में दुर्गा पंडाल में आतंकवादी तथा हिदू विरोधी ताकत मिलकर वहां पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। हिदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है। हत्या पर तुरंत रोक कर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इसी के साथ ही कश्मीर में भी आतंकवादी हिदुओं को निशाना बनाकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। इससे हिदू समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है। एसडीएम ने आक्रोशित विहिप कार्यकर्ताओं को शांत कराया और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी जो मांगपत्र है, उसे केंद्र तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर संदीप सिंह, सत्यम सिंह, संगम लाल, मृत्युंजय सिंह ,सोमनाथ यादव, दिनेश सिंह ,सचिन सिंह ,कृष्ण सिंह, आशीष सिंह ,राजेश सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी