अब मतदाताओं की बारी, आज 3768 बूथ पर मतदान

पंचायत चुनाव में अब मतदाताओं की बारी आ गई। वह उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अपने वोट से करेंगे। प्रतापगढ़ में दूसरे चरण में सोमवार को मतदान होगा। प्रशासन ने शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। भारी पुलिस बल बूथों पर तैनात कर दिए गए हैं। जिले में 3768 बूथ पर 26 लाख 40 हजार मतदाता सुबह सात बजे से वोटिग शुरू करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:44 PM (IST)
अब मतदाताओं की बारी, आज 3768 बूथ पर मतदान
अब मतदाताओं की बारी, आज 3768 बूथ पर मतदान

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : पंचायत चुनाव में अब मतदाताओं की बारी आ गई। वह उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अपने वोट से करेंगे। प्रतापगढ़ में दूसरे चरण में सोमवार को मतदान होगा। प्रशासन ने शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। भारी पुलिस बल बूथों पर तैनात कर दिए गए हैं। जिले में 3768 बूथ पर 26 लाख 40 हजार मतदाता सुबह सात बजे से वोटिग शुरू करेंगे।

इस बार चुनाव कराने के लिए 1399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बूथों की संख्या 3768 है। यहां पर सुबह सात बजे से लेकर शाम को छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। अपने पक्ष में उम्मीदवारों ने माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिला पंचायत की 57, प्रधान की 1193 सीटों, ग्राम पंचायत सदस्य की 14917, क्षेत्र पंचायत सदस्य 1434 सीटों पर होने वाले चुनाव में मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत वाले खाने में अपनी सोच व फैसले के अनुसार मुहर लगाएंगे। उन्होंने मन ही मन फैसला कर लिया है। प्रचार का शोर थम जाने के बाद उम्मीदवार व उनके स्वजन घर-घर मिल रहे हैं। पैदल ही प्रचार में लगे हैं ताकि रात भर में कोई घर न छूटे। उनके समर्थक भी रात-दिन एक चुके हैँ। प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। जो बूथ दागी हैं वहां पर सीआरपीएफ का पहरा लगाया गया है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने लोगों में सुरक्षा का विश्वास जगाया है।

--

इतने हैं प्रत्याशी

जिला पंचायत की 57 सीटों पर 719 उम्मीदवारों में जंग है। 1193 प्रधान पद पर 10 हजार 783 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पद की 14917 सीटों के लिए मात्र 11875 लोग मैदान में हैं। बीडीसी सदस्य बनने के लिए 1434 पदों पर 6345 उम्मीदवारों में मुकाबला होगा।

--

चुनाव हर हाल में निष्पक्ष व शांति पूर्ण कराने का संकल्प व तैयारी है। ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि मतदाताओं को डरा-धमका न सके। वह जिसे चाहें वोट दे सकेंगे। खलल डालने वालों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। ऐसे तत्वों पर बराबर नजर रखी जा रही है।

-डॉ. नितिन बंसल, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी