अपहरण की सूचना, मामला लेनदेन का निकला

प्रतापगढ़ संग्रामढ़ थाना क्षेत्र में अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई लेकिन बाद में सूचना गलत निकली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:06 PM (IST)
अपहरण की सूचना, मामला लेनदेन का निकला
अपहरण की सूचना, मामला लेनदेन का निकला

संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ : संग्रामढ़ थाना क्षेत्र में अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और बाद में मामला लेनदेन का निकला। शिकायत करने वाले को थाने में जमकर फटकार मिली।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा लतीफ पुर गांव निवासी सूर्य कुमार नाई पुत्र राजराम व अरविद कुमार पटेल पुत्र सीताराम मकान में ग्रिल लगाने का काम करते हैं। बीते मार्च माह में थाना क्षेत्र के रूमतपुर गांव निवासी अनिल कुमार पटेल पुत्र रामदेव पटेल ने अपने नाना शिव मंगल पुत्र विदादीन पटेल निवासी कस्बा लतीफपुर में ग्रिल लगाने के लिए सूर्य कुमार को तीन हजार रूपया एड़वांस दिया। जिसके कुछ दिन बाद सूर्यकुमार व अरविद ने शिव मंगल के घर पर जाकर ग्रिल लगा दिया, लेकिन 30 हजार रुपया बकाया हो गया। इस पर अनिल ने कहा कि एक माह के भीतर तुम्हारा पैसा मिल जाएगा। समय सीमा बीतने के बाद भी पैसा न मिलने पर सोमवार को दोनों युवक शिवमंगल के घर पहुंचे और बताया कि आपके मकान में ग्रिल लग गया, लेकिन अभी तक बकाया 30 हजार रुपया नहीं मिला। शिव मंगल ने दोनों से संग्रामगढ़ चलने के लिए कहा और यह भी कि वहीं पर अनिल को फोनकर बुला लेते हैं। इसके बाद वह संग्रामगढ़ के लिए निकल गए। उधर, अनिल ने डॉयल हंड्रेड पर फोनकर शिव मंगल के अपरहण की सूचना दे दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्ना हो गई। कुंडा व संग्रामगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इसी बीच संग्रामगढ़ पुलिस ने सूर्य कुमार व अरविद के साथ शिव मंगल को पकड़ लिया और थाने लेकर गई। अपहरण की सूचना देने वाला अनिल भी थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की तो मामला लेनदेन का सामने आया। इस पर पुलिस ने फर्जी अपरहण की सूचना देने वाले अनिल को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। साथ ही दोनों युवकों को बकाया पैसा जल्द से जल्द देने की बात कही। दोनों पक्ष आपस में लिखापढ़ी के बाद अपने-अपने घर चले गए। एसओ तुषार त्यागी का कहना है कि सूचना फर्जी थी। दोनों पक्षों के लेनदेन का मामला था, जो आपस में सुलह करके चले गए।

chat bot
आपका साथी