मेडिकल कालेज में नया आक्सीजन प्लांट चालू

प्रतापगढ़ । राजकीय मेडिकल कालेज में लगा नया आक्सीजन प्लांट चालू हो गया है। ट्रायल के सफल र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:17 PM (IST)
मेडिकल कालेज में नया आक्सीजन प्लांट चालू
मेडिकल कालेज में नया आक्सीजन प्लांट चालू

प्रतापगढ़ । राजकीय मेडिकल कालेज में लगा नया आक्सीजन प्लांट चालू हो गया है। ट्रायल के सफल रहने पर गुरुवार को इससे आक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गई। मेडिकल कालेज की मंजूरी न मिलने तक जो प्लांट अस्पताल में लगा था, वह साधारण था। उसकी क्षमता महज 125 लीटर प्रति मिनट की थी। इससे काम नहीं चलता था। पुराना होने से यह बार-बार खराब भी हो जाता था। ऐसे में मरीजों को सिलिडर व कंसंट्रेटर के भरोसे रहना पड़ता था। कोरोना काल में इसे अचानक दगा दे देने से दर्जनों मरीजों की सांसों की डोर टूटने से बची थी। उनको कर्मियों ने किसी तरह एल-टू में पहुंचाया था। इस तरह के घटनाक्रमों से सबक लेते हुए शासन ने यहां पर नया व उच्च क्षमता का आक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया। इसके बाद कवायद शुरू हो गई। यह चार महीने में बनकर तैयार हो गया। इसके बाद इसमें वोल्टेज अधिक आने पर प्लांट चालू नहीं हो पा रहा था। दैनिक जागरण ने प्लांट के चालू न होने पर कई बार आला अफसरों का ध्यान खबरों से खींचा। इसका सुखद परिणाम यह रहा कि लखनऊ से इंजीनियर बुलाए गए। उन्होंने मंगलवार को आकर इसका जायजा लिया। इसके बाद 12 घंटे के ट्रायल पर ले लिया। फिर बिजली विभाग को बुलाकर वोल्टेज मैनेज कराया गया। इसके बाद गुरुवार को दोपहर बाद प्लांट को चालू कर दिया गया। इसकी क्षमता एक हजार लीटर प्रति मिनट की है। इससे एक साथ दो सौ से अधिक बेड पर प्राण वायु की सप्लाई की जा सकेगी। प्रिसिपल डा. आर्य देश दीपक ने बताया कि प्लांट चालू होना सुखद है। इससे मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। उच्च क्षमता व हाई पावर मशीनों वाला प्लांट चालू कराने का प्रयास सफल होने पर खुशी हो रही है। इधर सीएमएस डा. सुरेश सिंह का कहना है कि अब पाइपलाइन व प्वाइंट में जो कमियां हैं उनको दूर कराया जाएगा। मरीजों को जरूरत पर अब दिक्कत नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी