पड़ोसी ने युवक पर किया कुल्हाड़ी से हमला

संडवा चन्द्रिका अंतू थाना क्षेत्र के कोलबजरडीह गढ़ा निवासी रामआसरे का पड़ोसी रामदेव से पु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:37 PM (IST)
पड़ोसी ने युवक पर किया कुल्हाड़ी से हमला
पड़ोसी ने युवक पर किया कुल्हाड़ी से हमला

संडवा चन्द्रिका :अंतू थाना क्षेत्र के कोलबजरडीह गढ़ा निवासी रामआसरे का पड़ोसी रामदेव से पुरानी रंजिश चली आ रही है। बुधवार को दोपहर किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए। इस बीच दोनों पक्षों में गाली- गलौज होने के साथ लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चलने लगे। इससे दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए। राम आसरे का आरोप है कि विपक्षी उनके बेटे दीपक (18) को घर मे अकेला पाकर पड़ोसी अरुण कुमार,ओमप्रकाश, जयप्रकाश व विशाल ने पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी व लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसमें दीपक को गंभीर चोट आई है। दूसरे पक्ष से अरुण कुमार को भी चोट आयी है। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस दोनो पक्षों को थाने ले गई। यहां से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी संडवा चण्डिका भेजवायी। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की तहरीर एक पक्ष से दीपक ने पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने देर रात बाजार का किया भ्रमण, लोगों का जाना हाल : एसपी सतपाल अंतिल मंगलवार की देर रात अंतू क्षेत्र के बाजारों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। साथ ही बाजार के लोगों से पुलिस का फीड बैक भी लिया। एसपी मंगलवार रात करीब नौ बजे अचानक बाबूगंज चौराहे पर पहुंच गए। यहां बाजार में रात नौ बजे तक रुके रहने पर कुछ लोगों से कारण पूछा, तो सभी परेशान हो गए। एसपी ने उन्हें समय से घर जाने की हिदायत दी। इसके बाद वह बाजार के लोगों व दुकानदारों से बातचीत किए। उनसे पुलिस की कार्यशैली व उनके आचरण के बारे में पूछा। एसपी यहां के बाद चंद्रिकन, किठावर होते हुए सांगीपुर की ओर निकल गए।

chat bot
आपका साथी