मिशन 2022 को लेकर कड़ी मेहनत करने की जरूरत

प्रतापगढ़ शहर के प्रताप सदन में स्थित कार्यालय पर शनिवार को आयोजित बैठक में जनसत्ता दल लोक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:01 PM (IST)
मिशन 2022 को लेकर कड़ी मेहनत करने की जरूरत
मिशन 2022 को लेकर कड़ी मेहनत करने की जरूरत

प्रतापगढ़ : शहर के प्रताप सदन में स्थित कार्यालय पर शनिवार को आयोजित बैठक में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने सांगठनिक गतिविधियों पर चर्चा की।

इस मौके पर एमएलसी के प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह (लाल साहब) ने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव में मेहनत की थी, उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। प्रदेश में अगली सरकार बिना जनसत्ता दल के नहीं बनेगी। जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करके नौजवानों को जोड़ा जाएगा। पार्टी राजा भैया के नेतृत्व में प्रदेश में मजबूती से चुनाव लड़ेगी। बैठक के दौरान बलिदानी चंद्रलोक तिवारी एवं रितेश पाल को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विवेक त्रिपाठी, मुन्ना सिंह सुजाखर, वंदना उपाध्याय, एमएलसी के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा, प्रशांत गुप्ता, दिनेश तिवारी, प्रवीण चतुर्वेदी, जेपी श्रीवास्तव, भानू प्रताप सिंह, संतोष द्विवेदी, अशोक सिंह, विनय सिंह, सुभद्रा सिंह, करन सिंह आदि मौजूद रहे। पंचायत भवन का निर्माण में पीली ईट का इस्तेमाल, शिकायत : लाखों की लागत के पंचायत भवन का निर्माण पीली ईंट से हो रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी कालाकांकर से की है। कालाकांकर ब्लाक के परसई ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है। इसके लिए शासन ने 22 लाख रुपये का बजट दे रखा है, लेकिन वहीं ग्राम प्रधान द्वारा भवन के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है। पीली ईंट का इस्तेमाल होने से भवन का नींव कमजोर होगी। इससे भविष्य में कोई बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। फिलहाल ग्रामीणों ने मामले की शिकायत की बीडीओ अपर्णा सैनी से की है। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी