अधिकांश स्कूलों का रहा शत प्रतिशत परिणाम

संसू प्रतापगढ़ यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले के अधिकांश स्कूलों का परिणाम शतप्रतिशत रहा। इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:39 PM (IST)
अधिकांश स्कूलों का रहा शत प्रतिशत परिणाम
अधिकांश स्कूलों का रहा शत प्रतिशत परिणाम

संसू, प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले के अधिकांश स्कूलों का परिणाम शतप्रतिशत रहा। इससे छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों में खुशी की लहर रही। शनिवार को दोपहर बाद परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना न रहा।

-------

पीबी में इंटर की श्वेता अव्वल

संसू, प्रतापगढ़ : पीबी इंटर कालेज प्रतापगढ़ सिटी में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटर का शतप्रतिशत परीणाम रहा। प्रधानाचार्य डॉ. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि इंटर में 666 व हाईस्कूल में 291 बच्चे थे। यह सभी उत्तीर्ण हुए हैं। इंटर में श्वेता पाल ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। इसी प्रकार रौनक सिंह को 80,मुहम्मद रफीक - 80, आराधना वर्मा-79, रिया सोनी -78, ज्योति साहू -78, शुभम विश्वकर्मा-78, कोमल विश्वकर्मा-80, विधि प्रजापति - 80 तथा शुभम यादव को 80 प्रतिशत अंक मिले।

-------

साधुरी शिरोमणि में नंदिनी व रोहित अव्वल

साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज धनसारी में हाई स्कूल एवं इंटर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक ऋषभ त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल में नंदनी पांडे व रोहित यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। हाईस्कूल के अन्य सभी छात्र एवं छात्राओं का परिणाम 80 से 90 प्रतिशत के बीच रहा। इसी प्रकार इंटर मीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग के सभी 105 छात्रों का शत प्रतिशत परीक्षाफल रहा। इसमें सभी छात्रों का 75 से 85 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त हुए। विद्यालय के प्रबंधक ऋषभ त्रिपाठी, प्रधानाचार्य कृष्णमूर्ति त्रिपाठी, निर्देशक संजय शर्मा तथा शिक्षक आंनद, अनुपम, सिद्धार्थ, सुनील, विकास यादव, राहुल, मामून, वीरेंद्र व सुनील त्रिपाठी आदि ने छात्रों को बधाई दी।

----

जेआरडी ग‌र्ल्स इंटर कालेज में सभी पास

संसू, मानधाता : जेआरडी ग‌र्ल्स इंटर कालेज खरगीपुर के हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक राम अभिलाष मौर्य एवं प्रिसिपल हुमैरा बानो ने सफल छात्राओं का मुंह मीठाकर कराकर बधाई दी। प्रबंधक राम अभिलाष मौर्य ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए घर पर रह कर तैयारी करें। इस दौरान प्रशांत पांडेय,मनोज कश्यप, अमर सिंह यादव,धर्मेंद्र सिंह,निशांत श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्र,राकेश कुमार यादव,गणेश दत्त श्रीवास्तव, सरिता मौर्य,नीलम शाहू,रेनू सिंह,ऋचा सिंह आदि मौजूद रहे।

जगेशरगंज प्रतिनिधि के अनुसार कुसहा गांव स्थित शिवराम इंटर कालेज के 10 वीं के छात्र संस्कार सिंह ने 88.5 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे। संस्कार भदौसी गांव में अपने नाना लाल बहादुर सिंह के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है।

------

बेहतर अंक पाकर खुशी से चहके छात्र-छात्राएं

संसू, रानीगंज : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का रिजल्ट शनिवार को आने के बाद परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे। अभिभावकों व कालेज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक व शिक्षकों ने भी खुशी जताई। शिव हरिनंदन स्कूल निधी पट्टी, एसएसपटेल इंटर कॉलेज संसरियापुर के हाई स्कूल के छात्र ओम मिश्रा को 85, समीक्षा सरोज को 84, बुसरा सिद्दीकी 80, अंतिमा यादव 78, अरबाज सिद्दीकी को 77 प्रतिशत अंक मिले। जबकि इंटर के छात्र अभिषेक पाल को 72 प्रतिशत, दीपा मिश्रा 70, विकास सरोज 70, प्रिया तिवारी 70, प्रज्ञा मिश्रा ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। शिवहरि नंदन स्कूल निधी पट्टी मंशाराम का पूरा में इन छात्रों के अच्छे अंक मिलने पर शिक्षकों ने खुशी जताई। स्वामी करपात्री जी इंटर कालेज रानीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. राम कुमार पांडेय, राजकीय बालिका इंटर कालेज बरहदा के प्रधानाचार्य डॉ. विध्याचल सिंह, मनीष मेमोरियल कालेज के प्रधानाचार्य पवन शुक्ला, सिराजुद्दीन मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक शमीम ने कालेज का रिजल्ट शत प्रतिशत आने पर ़खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी