विधानसभा चुनाव में बढ़ गए 51 हजार से अधिक भाग्य विधाता

प्रतापगढ़। सूबे में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार 51 हजार से अधिक भाग्य विधाता बढ़ गए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:56 PM (IST)
विधानसभा चुनाव में बढ़ गए 51 हजार से अधिक भाग्य विधाता
विधानसभा चुनाव में बढ़ गए 51 हजार से अधिक भाग्य विधाता

प्रतापगढ़। सूबे में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार 51 हजार से अधिक भाग्य विधाता बढ़ गए हैं। बढ़े मतदाताओं में पुरुषों से करीब दो हजार अधिक महिलाएं हैं।

वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में तैयारी शुरू हो गई है। बूथों की सूची और मतदाताओं की संख्या को अपडेट किया जा रहा है। प्रत्येक चुनाव में मतदाताओं की संख्या कुछ न कुछ बढ़ जाती है। इसी तरह इस बार विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की अपेक्षा मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 23 लाख 48 हजार 602 मतदाता था, जिसमें 12 लाख 59 हजार 32 पुरुष और 10 लाख 89 हजार 307 महिला व 263 थर्ड जेंडर थे।

अब यह संख्या बढ़कर 24 लाख 366 हो गई है। इसमें 12 लाख 83 हजार 958 पुरुष और 11 लाख 16 हजार 162 महिला मतदाता हैं। जबकि थर्ड जेंडर 246 हैं। इस तरह लोकसभा चुनाव के आंकड़े पर नजर दौड़ाए तो अब महिला मतदाता 26855 और पुरुष मतदाता 24926 बढ़े हैं। यानि बढ़े मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक हैं। पुरुष से महिला मतदाता की संख्या 1929 अधिक है। विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या देखें तो सबसे अधिक विश्वनाथगंज में तीन 90 हजार 158 मतदाता हैं। जबकि सबसे बाबागंज में तीन लाख 15 हजार 434 मतदाता हैं। रामपुर खास में यह संख्या तीन 17 हजार 227, कुंडा में तीन लाख 50 हजार 528, सदर में तीन लाख 44 हजार 179, पट्टी में तीन लाख 53 हजार 611 और रानीगंज में तीन 29 हजार 235 मतदाता हैं। -- घट गए थर्ड जेंडर लोकसभा चुनाव में जिले में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 263 थी, जो अब घटकर 246 रह गई है। रामपुर खास में 20 से घटकर 9, बाबागंज में 76 से घटकर 66, कुंडा में 162 से घटकर 159 और पट्टी में तीन से घटकर एक थर्ड जेंडर मतदाता बचे हैं। जबकि विश्वनाथगंज में एक से बढ़कर चार और सदर में शून्य से बढ़कर संख्या छह हो गई है। रानीगंज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। रानीगंज में थर्ड जेंडर की संख्या एक है। ---------------------------------- विधानसभा -- पुरुष -- महिला -- थर्ड जेंडर--कुल मतदाता ---------------------------------- रामपुर खास़-- 168746 --148466--09--317221 बाबागंज-- 168441--146927--66--315434 कुंडा-- 188611--161758--159--350528 विश्वनाथगंज-- 209770--180384--04--390158 सदर-- 184705--159468--06--344179 पट्टी -- 188208--165402--01--353611 रानीगंज-- 175477--153757--01--329235 -----------------------------------

chat bot
आपका साथी