विधायक मोना ने की रामपुरखास में आक्सीजन प्लांट लगाने की पेशकश

कोरोना महामारी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने अपने रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट लगवाए जाने की पेशकश की है। इससे लोगों में यह आक्सीजन प्लांट लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर स्थित लालगंज ट्रामा सेंटर में लगने की आस जगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:07 PM (IST)
विधायक मोना ने की रामपुरखास में आक्सीजन प्लांट लगाने की पेशकश
विधायक मोना ने की रामपुरखास में आक्सीजन प्लांट लगाने की पेशकश

संसू, लालगंज : कोरोना महामारी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने अपने रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट लगवाए जाने की पेशकश की है। इससे लोगों में यह आक्सीजन प्लांट लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर स्थित लालगंज ट्रामा सेंटर में लगने की आस जगी है। क्षेत्रीय विधायक मोना ने विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराये जाने व बीस नग ऑक्सीजन सिलिंडरों के लालगंज ट्रामा सेंटर के लिए क्रय किये जाने के लिए विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से धन अवमुक्त करने की मंजूरी प्रदान की है। विधायक ने जिले के मुख्य विकास अधिकारी को अपने दिये गये प्रस्ताव में लालगंज स्थित ट्रामा सेंटर में वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन प्लांट व ऑक्सीजन सिलिंडरों के क्रय के लिए आकलन कराकर संबंधित कार्यदायी संस्था के पक्ष में विधायक निधि से धन अवमुक्त किये जाने को कहा है। विधायक की इस बड़ी पहल की जानकारी होने पर स्थानीय नगर पंचायत समेत विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। विधायक मोना के पिछले कोरोना महामारी की लहर मे भी समय से विधायक निधि से दस लाख रूपये का प्रस्ताव क्षेत्र की अस्पतालों मे उपकरणों तथा दवाओं की खरीद के लिए मंजूर हुआ था। गुरुवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने विधायक के सीडीओ को लिखे गये पत्र के आधार पर यह जानकारी यहां दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने भी विधायक मोना के इस प्रस्ताव को जनकल्याणकारी ठहराते हुए नगरवासियों की ओर से आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी