कल मेगा अभियान, 35 हजार लोगों को लगेगा कोरोना टीका

प्रतापगढ़ जिले में कोरोना का टीका लगाने का अभियान अब और तेज किया जाएगा। इसके लिए मेगा अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:38 PM (IST)
कल मेगा अभियान, 35 हजार लोगों को लगेगा कोरोना टीका
कल मेगा अभियान, 35 हजार लोगों को लगेगा कोरोना टीका

प्रतापगढ़ : जिले में कोरोना का टीका लगाने का अभियान अब और तेज किया जाएगा। इसके लिए मेगा अभियान तीन अगस्त को चलेगा। इसमें एक ही दिन में 35 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। कोरोना की तीसरी लहर आने के पहले अधिक से अधिक लोगों को टीका लग जाए इस पर शासन का जोर है। हर दिन जिले में 50 से अधिक सेंटर पर तो टीकाकरण होता ही है, अब मेगा अभियान चलेगा। इसके लिए 80 सेंटर बनाया जाएगा। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव का कहना है कि अभियान के लिए टीके की आपूर्ति होगी। लालगंज प्रतिनिधि ने बताया कि कोरोना टीकाकरण का कार्य क्षेत्र की सीएचसी, पीएचसी पर सुचारु रूप से चल रहा है।आगामी तीन अगस्त यानि मंगलवार को टीकाकरण का महाअभियान चलेगा। इसके लिए स्थानीय सीएचसी में रविवार को तैयारियां होती दिखी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविद गुप्ता ने बताया कि कोरोना टीकाकरण महाअभियान के लिए क्षेत्र में 20 से टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज, पीएचसी पहाड़पुर, पूरे नोती, रानीगंज कैंथोला, उपकेंद्र मेंढावा, प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर, रायपुर तियाई, रानीगंज बाजार, कैंथोला, अमावां, पंडित का पुरवा, कटराबलीपुर, रंगोली, तारापुर, सलेम भदारी, भदारी कला, लालूपुर, असरही, बेलहा, खानापटी आदि केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।

--

सीएचसी बाबाबेलखर नाथ में 72 का किया टेस्ट

संसू, दीवानगंज : बाबाबेलखर नाथ धाम अस्पताल में कैंप लगाकर रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 72 ग्रामीणों का एंटीजन टेस्ट किया गया। सभी ग्रामीणों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।जांच में सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही कोरोना टेस्ट कराने आए क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली । इस दौरान संदिग्ध लक्षण को देखते हुए लैब टेक्नीशियन शुभाशीष पांडेय एवं रेखा पाल द्वारा 65 लोगों का आरटी पीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए जिले के मेडिकल कालेज के लिए भेज दिया गया। उक्त अवसर पर अधीक्षक डॉ आरिफ हुसेन, बीपीएम लोकेश श्रीवास्तव, डॉ अभिजीत के साथ ही बीसीपीएम अमित सिंह, उमेश मौर्य,संजय पटेल,अरुण यादव,धीरज सिंह, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी