स्वास्थ्य और शिक्षा के नए द्वार खोलेगा मेडिकल कालेज : खन्ना

नगर के पास बने डा. सोनेलाल पटेल राजकीय मेडिकल कालेज का लोकार्पण सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया। सिद्धार्थनगर में नौ कालेजों के साथ जब प्रतापगढ़ के मेडिकल कालेज का उन्होंने रिमोट से लोकार्पण किया तो प्रतापगढ़ के समारोह में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से इस सौगात का स्वागत किया। शासन की ओर से समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:11 PM (IST)
स्वास्थ्य और शिक्षा के नए द्वार खोलेगा मेडिकल कालेज : खन्ना
स्वास्थ्य और शिक्षा के नए द्वार खोलेगा मेडिकल कालेज : खन्ना

जासं, प्रतापगढ़ : नगर के पास बने डा. सोनेलाल पटेल राजकीय मेडिकल कालेज का लोकार्पण सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया। सिद्धार्थनगर में नौ कालेजों के साथ जब प्रतापगढ़ के मेडिकल कालेज का उन्होंने रिमोट से लोकार्पण किया तो प्रतापगढ़ के समारोह में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से इस सौगात का स्वागत किया। शासन की ओर से समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे।

इस मौके पर सबसे पहले मंत्री खन्ना ने समारोह का संबोधित किया। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के का सपना देश व प्रदेश को नया स्वरूप देना है। चिकित्सा, परिवहन, शिक्षा व रोजगार के साथ सुरक्षा में सशक्त करना है। सरकार इसे करके दिखा रही है। मंत्री सुरेश ने कहा कि मेडिकल कालेज बनने से प्रतापगढ़ में न केवल स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा व रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। इस मौके पर ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती ने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। प्रतापगढ़ को मिली मेडिकल कालेज की सौगात ऐतिहासिक है। सांसद संगम लाल गुप्ता, सांसद विनोद सोनकर, रानीगंज विधायक अभय कुमार धीरज ओझा, सदर विधायक राजकुमार पाल, नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह, विश्वनाथगंज डा. आरके वर्मा, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील गोयल, राजा अनिल प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता व अपना दल के महासचिव राजेंद्र पाल समेत गणमान्य लोगों ने भी सहभागिता की। संचालन शिक्षक मोहम्मद अनीस ने किया। प्रिसिपल डा. आर्य देश दीपक ने सबका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अब यहां पर एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कमिश्नर डा. संजय गोयल, डीएम डा. नितिन बंसल, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव व एसपी सतपाल अंतिल समेत चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अफसर मौजूद रहे।

--

पूर्वांचल बना मेडिकल हब : मोदी

जासं, प्रतापगढ़ : मेहमानों व स्थानीय नेताओं के संबोधन के बाद कालेज के मल्टीपरपज हाल में लगी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण में सिद्धार्थ नगर से मोदी ने सबको संबोधित किया। सभी समारोहों में मौजूद लोगों का एक साथ स्वागत भी किया। प्रतापगढ़ के कालेज का नाम लेते हुए कहा कि एक साथ नौ मेडिकल कालेज यूपी को मिलना नया इतिहास है। अब पूर्वांचल की नई पहचान मेडिकल हब के रूप में होने लगी है। सरकार ने महापुरुषों के नाम पर कालेजों के नाम रखकर उनको श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पिछली सरकारों पर तंज भी कसा कि यह काम पहले भी हो सकता था, पर वह सरकारें परिवार के आगे नहीं सोचती थीं। कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी ने विकासवादी सोच से प्रदेश को चमका दिया। मोदी के पहले सीएम योगी का भी संबोधन लोगों ने सुना।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य : 9999

chat bot
आपका साथी