मंगापुर का तीन मंजिला बाबा अमरनाथ धाम

प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ के ब्लाक सांगीपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम मंगापुर में नर्वदेश्वर भगवान का मं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:27 PM (IST)
मंगापुर का तीन मंजिला बाबा अमरनाथ धाम
मंगापुर का तीन मंजिला बाबा अमरनाथ धाम

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के ब्लाक सांगीपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम मंगापुर में नर्वदेश्वर भगवान का मंदिर है। इसे बाबा अमरनाथ के नाम से जाना जाता है। यहां दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है।

यह मंदिर बड़हुआं निवासी शिवभक्त गाजीराम साहू ने निर्मित कराया हैद्य तीनमंजिला मंदिर, गणेश जी एवं मां सरस्वती सहित राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, राधा, कृष्ण, विष्णु, लक्ष्मी, ब्रह्मा, नृसिंह भगवान, मां दुर्गा एवं काली मां की मूर्तियों से सुसज्जित है।

शिवभक्तों के मासिक आर्थिक सहयोग से दो पुजारियों क्रमश: पंडित राजाराम उपाध्याय एवं पंडित बद्री प्रसाद मिश्र द्वारा नियमित पूजा आरती शंखध्वनि के साथ विधि विधान से हो रही है। अधिकमास के महीने में बाबा धाम में रुद्राभिषेक, महिला सम्मेलन (दुरदुरिया भोज), ओम नम: शिवाय अखंड जाप, यज्ञ हवन, बाल भोग (भंडारा), स्थापना दिवस पर सुंदरकांड पाठ एवं गोसाईं भोज, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से हो चुके हैं। समिति के सहयोगी वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन बताते हैं कि इस मंदिर को बाबा घुइसरनाथ की तरह आस्था का केंद्र बनाने का समवेत प्रयास जारी है।

संचालन समिति द्वारा मंदिर के सौंदर्यीकरण का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। आशा और विश्वास के साथ यह कहा जा सकता है कि मंगापुर का बाबा अमरनाथ धाम आस्था का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

-आशुतोष मिश्रा, अध्यक्ष व्यवस्था संचालन समिति

सावन का महीना बाबा भोलेनाथ का बहुत ही प्रिय है। इस महीने में जो यहां पर आकर भगवान शंकर की आराधना एवं जलाभिषेक करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है।प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में शिवभक्त आएं।

-पं. राजाराम उपाध्याय, मुख्य पुजारी

chat bot
आपका साथी