सुनो गांव वालों, पंचायत सहायक की होगी तैनाती

प्रतापगढ़ सुनो..सुनो गांव वालों उत्तर प्रदेश सरकार गांव के सचिवालय में पंचायत सहायक की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:26 PM (IST)
सुनो गांव वालों, पंचायत सहायक की होगी तैनाती
सुनो गांव वालों, पंचायत सहायक की होगी तैनाती

प्रतापगढ़ : सुनो..सुनो गांव वालों, उत्तर प्रदेश सरकार गांव के सचिवालय में पंचायत सहायक की तैनाती करने जा रही है। जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है। वह आवेदन कर सकते हैं। हर माह मानदेय भी मिलेगा। अपने ही गांव में काम करने का मौका और गांव वालों की काफी समस्या का समाधान भी मिलने लगेगा। इस तरह की मुनादी सुनकर लोग घर से बाहर निकल आए और उनसे जानकारी लेने लगे। जिले के लक्ष्मणपुर ब्लाक के हंडौर गांव राम किशोर व दीवानगंज गांव के अजय पटेल मुनादी कर रहे थे। इसी तरह मुनादी हर ग्राम में होती रही।

ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का निर्माण हो रहा है। लगभग सभी पूरे होने के नजदीक हैं। यहां पर पंचायत सहायक की तैनाती की जाएगी। इसके पीछे मकसद यह है कि गांव के लोगों को दस्तावेज बनवाने के लिए ब्लाक, तहसील का चक्कर न लगाना पड़े। जिले भर में 17 ब्लाक हैं। इसके अंतर्गत एक हजार 193 ग्राम पंचायतें हैं। जिले की 352 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय बन रहा है। 200 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बाकी निर्माणाधीन है। इसी तरह से 700 से अधिक गांवों में पंचायत भवन बना हुआ है। इसे ग्राम सचिवालय के रूप में उपयोग में लिया जाएगा। शासन की मंशा है कि ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक की तैनाती की जाएगी। इसके लिए सभी गांवों में लोग आवेदन करना शुरू कर दिए हैं। निर्देश है कि जिस ग्राम पंचायत में जिस वर्ग के लिए आरक्षित है, उसी वर्ग के सहायक रखे जाएंगे। आवेदन करने के लिए तीन दिनों तक गांवों में मुनादी कराई जाने का निर्देश है। इसी के क्रम में शुक्रवार को गांवों में मुनादी शुरू करा दी गई। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जानकारी दी जा रही है, ताकि पंचायत सहायकों की तैनाती समय से हो सके।

---------

- आवेदन करने की तिथि : 30 जुलाई से एक अगस्त तक

- आवेदन पत्र जमा करने की अवधि : दो अगस्त से 17 अगस्त तक

- डीपीआरओ व ब्लाक कार्यालय से आवेदन पत्र जमा करने की अवधि : 18 से 23 अगस्त तक

- आवेदन पत्रों की मेरिट तैयार करने की अवधि : 24 से 31 अगस्त तक

- डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति का परीक्षण एवं संस्तुति : एक से सात सितंबर तक

- ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना : आठ से 10 सितंबर तक

- पंचायत सहायक को प्रति माह छह हजार रुपये मिलेंगे

chat bot
आपका साथी