शराब माफिया ने कोर्ट में किया सरेंडर

कुंडा अवैध शराब बरामदगी के मामले में फरार चल रहे शराब माफिया ने पुलिस को चकमा देक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:56 PM (IST)
शराब माफिया ने कोर्ट में किया सरेंडर
शराब माफिया ने कोर्ट में किया सरेंडर

कुंडा : अवैध शराब बरामदगी के मामले में फरार चल रहे शराब माफिया ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालांकि पुलिस का दावा है कि पुलिस का दबाव पड़ने पर शराब माफिया ने कोर्ट में सरेंडर किया है।

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बाबू का पुरवा कनावां गांव निवासी नवरंग सिंह के घर दो माह पूर्व पुलिस ने दबिश देकर 16 शीशी हाफ व 16 शीशी अवैध शराब बरामद की थी। इस मामले में दारोगा अजय प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नवरंग सिंह व प्रदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने प्रदीप सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जबकि नवरंग सिंह फरार चल रहा था। इसी बीच बाबूगंज बाजार में पकड़ी गई करोड़ों रुपये की अवैध शराब के मामले में भी नवरंग सिंह के खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस नवरंग की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहा था। इस बीच दो दिन पहले शुक्रवार को नवरंग ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। फिलहाल जिस तरह शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में आत्म समर्पण कर रहे है, उससे तो यह स्पष्ट है कि या तो पुलिस का नेटवर्क पूरी तरह फेल हो चुका है या फिर पुलिस शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है। तभी तो पुलिस को शराब माफियाओं की गतिविधियों की भनक नहीं लग पा रही है। इस बारे में कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि बाबूगंज बाजार में बरामद करोड़ों की अवैध शराब के मामले में फरार चल रहे नवरंग सिंह ने पुलिस का दबाव पड़ने पर कोर्ट में सरेंडर किया है।

chat bot
आपका साथी