लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट, प्रधान ने की शिकायत

उड़ैयाडीह तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराने की शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम पट्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:18 PM (IST)
लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट, प्रधान ने की शिकायत
लेखपाल ने लगाई गलत रिपोर्ट, प्रधान ने की शिकायत

उड़ैयाडीह : तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे को खाली कराने की शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम पट्टी से की थी। इसमें लेखपाल द्वारा बिना नाप जोख के ही रिपोर्ट लगा दी गई। ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

पट्टी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मकरा मनभवना कि ग्राम प्रधान ने आरोपित किया है कि तालाब की जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा शौचालय व बैठका बनवा कर कब्जा किया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम पट्टी से की थी। एसडीएम ने हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर नाप जोख कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन हल्का लेखपाल द्वारा बिना पैमाइश करे ही रिपोर्ट लगा दी गई। ग्राम प्रधान ने नाराजगी जताते हुए बिना पैमाइश के रिपोर्ट लगाने पर उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। सीएससी वीएलईओ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: कामन सर्विस सेंटर सीएससी के वीएलईओ की एक बैठक मंगलवार को कुंडा में आयोजित हुई। जिसमें सीएससी वीएलईओं को ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर आपरेटर के लिए नियुक्त जाने की मांग की गई। इसके बाद सीएससी वीएलईओं ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी को सौंपा । इसमें सीएससी वीएलईओं ने कहा कि पंचायत ऑपरेटर भर्ती में जो सीएससी वीएलई पूर्व से ही सरकार की तमाम योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं। उनको इस पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। वह अपने अनुभवों से सभी लक्ष्यों को पूर्ण कर सकेंगे। वर्ष 2017 में वाईफाई चौपाल के नाम पर उनसे 11 हजार आठ सौ रुपए भी जमा कराया गया था। इसमें बताया गया कि वीएलई को एक हजार रुपये प्रतिमाह, निश्शुल्क इंटरनेट व पंचायत भवन में सीएससी सेंटर के लिए जगह दी जाएगी, लेकिन उसका भी लाभ नहीं दिया गया। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप कुमार, रंजीत कुमार सोनकर, राम मिलन प्रजापति, राहुल कुमार सेन, प्रदीप कुमार गुप्ता, कृष्ण ओम मिश्रा, आशीष मौर्या, कृष्ण मुरारी शुक्ला, ललित कुमार त्रिपाठी, संदीप विश्वकर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी