मतदाताओं को जागरूक करने आएगी एलईडी वैन

मतदाता जागरूकता व प्रचार-प्रसार के लिए जिला प्रशासन ने चार एलईडी वैन की मांग की है। जो तीन दिसंबर तक जिले में आ जाएगी। वैन में दो-दो मास्टर ट्रेनर रहेंगे। इसके जरिए मतदाताओं को मतदान करने के तरीके बताएंगे। ट्रेनर निर्धारित रोस्टर के मुताबिक जिले के सातों विधान सभा क्षेत्रों में अलग-अलग बूथों चौराहों पर भ्रमण करते हुए मतदाताओं को मताधिकार व मतदान जागरूकता के बारे में बताएंगे। यह भी बताएंगे कि ईवीएम के जरिए मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष और सबसे सुगम है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:18 PM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करने आएगी एलईडी वैन
मतदाताओं को जागरूक करने आएगी एलईडी वैन

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : मतदाता जागरूकता व प्रचार-प्रसार के लिए जिला प्रशासन ने चार एलईडी वैन की मांग की है। जो तीन दिसंबर तक जिले में आ जाएगी। वैन में दो-दो मास्टर ट्रेनर रहेंगे। इसके जरिए मतदाताओं को मतदान करने के तरीके बताएंगे। ट्रेनर निर्धारित रोस्टर के मुताबिक जिले के सातों विधान सभा क्षेत्रों में अलग-अलग बूथों, चौराहों पर भ्रमण करते हुए मतदाताओं को मताधिकार व मतदान जागरूकता के बारे में बताएंगे। यह भी बताएंगे कि ईवीएम के जरिए मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष और सबसे सुगम है। विधान सभा नजदीक है। इसे लेकर अभी से ही सारी तैयारियां जोरों से चल रही है। एक ओर जहां मतदाता पुनरीक्षण का काम जोरों से चल रहा है, वहीं दूसरी ओर बूथों के अंदर व बाहर की फोटो गरुण एप पर अपलोड किए जाने का काम तेजी से चल है। जिले में सात विधान सभा है। इसमें सदर, रानीगंज, पट्टी, कुंडा, बाबागंज, रामपुर खास व विश्वनाथगंज शामिल है। जिले में 23 लाख से अधिक मतदाता हैं। विधान सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान होने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। इस बार प्रशासन ने नया प्रयोग किया है। सभी विधान सभा के गांवों में निर्वाचन आयोग की एलइडी वैप गांव-गांव जाएगी। गांव के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह बताया जाएगा कि मतदान करना हमारा अधिकार है। मतदान के दिन सारा काम छोड़कर सबसे पहले बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। इसके बाद ही दूसरा काम करेंगे। इसके अलावा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि चार एलइडी वैन तीन दिसंबर को आ जाएगी। इसके बाद उसे गांवों में भेजा जाएगा। शत-प्रतिशत मतदान होने को लेकर यह प्रयोग किया जा रहा है। --- विधानसभा वार करेगी जागरूक एक विधान सभा में एक एलइडी वैन रहेगी। जो 15 दिन के भीतर सभी गांवों में जाकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करेगी। खास बात यह है कि एलइडी की स्क्रीन से भी लोगों को जानकारी दी जाएगी। कैसे मतदान किया जाएगा। स्क्रीन के जरिए जानकारी मिलेगी। --- लेखपालों का लेंगे सहयोग एलइडी वैन के गांवों में जाने के बाद संबंधित लेखपाल मौके पर रहेंगे। लेखपाल की जिम्मेदारी है कि प्रधान से सहयोग लेकर ग्रामीणों को एकत्रित करें, जिससे लोगों को मतदान करने की जानकारी मिल सके। हर दिन की रिपोर्ट लेखपालों को एसडीएम को देनी होगी।

chat bot
आपका साथी