दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:06 PM (IST)
दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

संसू, बाबागंज : चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया। सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पश्चिम बंगाल के कोलकाता 24 परगना गांव के रहने वाले दुलाल राय एक दशक पहले संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाबागंज आए, जहां पर उन्होंने एक मिठाई की दुकान खोल दी थी । दुकान से 100 मीटर दूर वह किराए का कमरा लेकर पूरे परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार दोपहर अधिक गर्मी होने के कारण उनका परिवार घर में ताला बंद कर दुकान पर आकर बैठ गया। इस बीच मौका पाकर चोर छत के रास्ते घर में घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे ?50हजार नकद समेत हजारों रुपए का आभूषण चुरा ले गए। उनके परिजन दुकान से लौटकर जब घर पहुंचे तो कमरों का ताला टूटा देख दंग रह गए। दो सौ पेटी अवैध देसी शराब बरामद

संसू, डेरवा : जेठवारा पुलिस ने पिकअप पर लदी दो सौ पेटी अवैध देसी शराब बरामद की। इसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये बताई गई। जेठवारा एसओ संजय पांडेय, एसआइ नागेंद्र सिंह के साथ शनिवार की भोर चार बजे दबिश के लिए निकले थे। सूचना मिली कि डेरवा की तरफ से कुंडा की तरफ एक बोलेरो पिकअप गाड़ी जा रही है, जिस पर अवैध शराब लदी हुई है। पुलिस ने सड़क पर घेराबंदी की। तभी एक बोलेरो पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस को देख कर तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भागना चाहा। पुलिस ने उसका पीछा कर लिया। यह देख चालक डेरवा कुंडा मार्ग स्थित डेरवा पेट्रोल पंप के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी चेक की तो उसमें 200 पेटी अवैध देसी शराब, पावर हाउस व विडीज ब्रांड की निकली। एसओ जेठवारा संजय पांडेय का कहना है कि अवैध शराब व्यवसायी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी