कुश्ती में मेरठ के साकिर ने प्रयागराज के हरेंद्र को दी पटखनी

लालगंज पूरे बीरबल ढिगवस में आयोजित शशिधर मिश्र स्मॉरक कुश्ती-दंगल में पहलवानों ने दमखम दि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:29 PM (IST)
कुश्ती में मेरठ के साकिर ने प्रयागराज के हरेंद्र को दी पटखनी
कुश्ती में मेरठ के साकिर ने प्रयागराज के हरेंद्र को दी पटखनी

लालगंज : पूरे बीरबल ढिगवस में आयोजित शशिधर मिश्र स्मॉरक कुश्ती-दंगल में पहलवानों ने दमखम दिखाया। मेरठ के पहलवान साकिर ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।

इस अंतरराज्यीय दंगल में वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, पंजाब, चित्रकूट, अलीगढ़ आदि के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। फाइनल विजेता व उपविजेता के अलावा बनारस के पहलवान रामबाबू, श्रृंगवेरपुर के अशोक, प्रयागराज के तोता, कानपुर के शिवप्रसाद, कौशांबी के अभिषेक, चित्रकूट के बजरंगी, प्रयागराज के उत्तम, रायबरेली के सोनू, पंजाब के सन्नी, आजमगढ़ के मनराज, बांदा के नीरज, अलीगढ़ के रवि पहलवान ने भी दंगल में दांव आजमाए। पहलवानों के एक से बढ़कर एक दांव देख दर्शक दांतों तले उंगली दबाते दिखे। प्रतियोगिता में महिला कुश्ती का भी आकर्षण दिखा। महिला कुश्ती में दिल्ली की वैशाली ने हरियाणा की पूजा को तथा बनारस की कृति ने चित्रकूट की प्रिया को हराया। सुल्तानपुर की आरती तथा मेरठ की प्रीतम के बीच रोमांचक कुश्ती बराबरी पर रही। लालजी, कमलेश द्विवेदी व प्रदीप द्विवेदी रेफरी रहे। संचालन रामेश्वर प्रसाद शुक्ल तथा आद्या प्रसाद शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने विजेता, उपविजेता पहलवानों को शील्ड प्रदान किया। संयोजक ग्राम प्रधान शशिभूषण मिश्र रज्जन ने पहलवानों व अतिथियों का स्वागत किया। शिवभूषण मिश्र सज्जन ने आभार जताया। इस मौके पर विश्वभवन शुक्ल, कुंदन सिंह, अशोक, हौसिला ओझा, जमुना पांडेय आदि रहे। स्टेट बैंक पट्टी में प्रबंधक की हुई तैनाती, ग्राहकों को राहत : स्टेट बैंक शाखा पट्टी में पिछले छह माह से खाली चल रहे शाखा प्रबंधक के पद पर दुर्गेश सिंह यादव की तैनाती हो गई है। तैनाती से ग्राहकों ने राहत की सांस ली। स्थानीय स्टेट बैंक में पिछले छह माह से कोई शाखा प्रबंधक नहीं था। उप प्रबंधक भी यहां पर नहीं है। ऐसे में सहायक प्रबंधक लोन को चार्ज देकर काम चलाया जा रहा था। इससे ग्राहकों को काम निपटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जागरण ने ग्राहकों की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो विभागीय अधिकारियों की नींद खुली। स्टेट बैंक पट्टी में शाखा प्रबंधक के रूप में दुर्गेश सिंह यादव की तैनाती कर दी गई। नवागत शाखा प्रबंधक ने यहां पर आकर चार्ज संभाल लिया और दैनिक व्यापारी ग्राहकों से मिलकर उन्हें सहयोग का भरोसा दिलाया। जागरण से बातचीत में शाखा प्रबंधक ने कहा कि सभी शाखा ग्राहकों को सम्मान दिया जाएगा। उनके कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी