नए साल में मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को मिला तोहफा

नए साल में मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पहली किश्त मिलनी शुरू हो गई है। उनके खाते में 40 हजार रुपये के हिसाब से पहली किश्त भेजी गई है। इससे वह निर्माण कार्य शुरू करा सकेंगे। इसके बाद दूसरी किश्त के रूप में 70 हजार रुपये भेजा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 10:51 PM (IST)
नए साल में मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को मिला तोहफा
नए साल में मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को मिला तोहफा

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : नए साल में मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पहली किश्त मिलनी शुरू हो गई है। उनके खाते में 40 हजार रुपये के हिसाब से पहली किश्त भेजी गई है। इससे वह निर्माण कार्य शुरू करा सकेंगे। इसके बाद दूसरी किश्त के रूप में 70 हजार रुपये भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायतों में 2122 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है। जिले के आसपुर देवसरा में 283, बाबा बेलखरनाथ धाम में 203, बाबागंज में 105, बिहार में 246, गौरा में 14, कालाकांकर में 27, कुंडा में 12, लक्ष्मणपुर में 38, लालगंज में 19, मंगरौरा में 490 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है। इसी तरह से मानधाता में 142, पट्टी में 267, सदर 46, रामपुर संग्रामगढ़ में 25, संडवा चंद्रिका में 69, सांगीपुर में 85 व शिवगढ़ में 51 आवास बनाया जाना है। विभाग के अनुसार लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है। पंजीकरण में देरी होने से आवास की किश्त लाभार्थियों के खाते में भेजने में देरी हुई। परियोजना निदेशक डॉ. आरसी शर्मा ने बताया कि लाभार्थियों के खाते में पहली किश्त भेजी जाने लगी है। इससे अब लाभार्थी निर्माण कार्य शुरू करा सकेंगे।

---

साढ़े तीन हजार मिला था अनुदान

ग्राम पंचायतों में 2122 आवास बनाने का जो लक्ष्य विभाग को मिला है, दरअसल वह आपदा राहत वाले हैं। बरसात के दिनों में जिनका कच्चा मकान गिर गया था या फिर आग से छप्परनुमा मकान जल गया था। तहसील प्रशासन द्वारा जांच करके तीन हजार से साढ़े तीन हजार रुपये का अनुदान लाभार्थियों को दिया गया था। अब उनको शासन से आवास मिल गया है।

chat bot
आपका साथी