अच्छी शिक्षा चाहिए तो बच्चों को अन्यत्र पढ़ाओ

सांगीपुर अच्छी शिक्षा चाहिए तो बच्चों को प्राइमरी स्कूल नहीं अन्यत्र ले जाकर पढ़ाओ। यह कह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:02 PM (IST)
अच्छी शिक्षा चाहिए तो बच्चों को अन्यत्र पढ़ाओ
अच्छी शिक्षा चाहिए तो बच्चों को अन्यत्र पढ़ाओ

सांगीपुर : अच्छी शिक्षा चाहिए तो बच्चों को प्राइमरी स्कूल नहीं अन्यत्र ले जाकर पढ़ाओ। यह कहना है प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों का। इसकी शिकायत बीएसए से की गई है। शिक्षकों की लापरवाही से परेशान अभिभावकों में आक्रोश है।

सांगीपुर ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा देवरी के प्राथमिक व पूर्वमाध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही बनी है। प्रधान पवन कुमार द्विवेदी का कहना है कि शिक्षक नामांकन के लिए कभी गांव में नहीं जाते। उनके प्रयास से स्कूल में लगभग दो सौ बच्चों का प्रवेश हुआ है, जो अत्यंत गरीब हैं। गुरुओं की लापरवाही पर अभिभावकों शिकायत करते हैं तो शिक्षक आक्रोशित होकर अभद्रता करते हैं। कहते हैं कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता बच्चे आएं या न आएं। अच्छी शिक्षा के लिए बाहर बच्चों को ले जाकर पढ़ाओ। शिक्षक आपस में समझौता किए हैं कि किसको कब आना है। एक शिक्षक महीने में दो,चार दिन ही आते हैं। इसी तरह से स्कूल चल रहा है। इतना ही नहीं जो शिक्षक स्कूल आते हैं, उनमे भी बच्चों के शिक्षण कार्य में लापरवाही बनी रहती है। इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान नहीं बन पा रहा है। स्कूल में पढ़ाई न होने से बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। प्रधान व ग्राम सभा के शिवलाल, हौसला प्रसाद, प्रवीण, रमेश शर्मा, मोहिनी, संगीता, अवनीश, बलभद्र पांडेय, लालबाबू, धर्मेंद्र, बंशीलाल आदि ने बीएसए को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर कर समस्या के निदान व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। इस संबंध में बीएसए सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी से इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी