नोटिस से न माने तो एफआइआर भी दर्ज कराएगी पालिका

नगर पालिका क्षेत्र में सैकड़ों दुकानदारों ने अतिक्रमण करते हुए दुकानें लगाई हैं। नाले पर दुकान व पटरियों पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले 200 दुकानदारों पर पालिका प्रशासन शिकंजा कसेगा। उन पर एफआइआर तक होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 10:30 PM (IST)
नोटिस से न माने तो एफआइआर भी दर्ज कराएगी पालिका
नोटिस से न माने तो एफआइआर भी दर्ज कराएगी पालिका

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : नगर पालिका क्षेत्र में सैकड़ों दुकानदारों ने अतिक्रमण करते हुए दुकानें लगाई हैं। नाले पर दुकान व पटरियों पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले 200 दुकानदारों पर पालिका प्रशासन शिकंजा कसेगा। उन पर एफआइआर तक होगी। खासकर नगर के सब्जी मंडी, पंजाबी मार्केट, सिनेमा रोड, श्रीराम तिराहा, आंबेडकर चौराहा सहित अन्य कई जगहों पर लोग नाले व सड़क की पटरियों पर अपनी दुकानें रखे हुए हैं। जब ग्राहक उनके यहां सामान लेने आते हैं तो वह भी अपनी बाइक व कार खड़ी करके सामान लेने चले जाते हैं। इसके बाद वहां जाम लगना शुरू हो जाता है। इस तरह की आए दिन की समस्या से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। ईओ मुदित सिंह ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चिह्नित किया गया है। जल्द ही कार्रवाई होगी। अब पंजाबी मार्केट पर नजर

पालिक प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रखा है। हालांकि दुकानदारों को एनाउंस के जरिए उनको दुकान हटाने के लिए सचेत भी किया है। सोमवार से पालिका प्रशासन की जेसीबी गल्ला मंडी, सब्जी मंडी में गरजेगी। युवक का सुराग न लगने से चितित हैं स्वजन

संसू, प्रतापगढ़ : हफ्ते भर पहले घर से गायब मिठाई विक्रेता के बेटे का सुराग नहीं लग सका है। स्वजन उसकी तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं। शहर के चौक घंटाघर के पास रहने वाले मिठाई विक्रेता संदीप गुप्ता का बड़ा बेटा माधव गुप्ता (20) मूक बधिर है। वह पांच दिसंबर को शाम करीब सवा पांच बजे घर से निकला। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। इस पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की तो घर के पीछे एक मकान से लेकर सिप्टैन रोड तक घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। इसमें वह घर के पीछे मंदिर में माथा टेकने के बाद एक मिठाई की दुकान से होकर जेल रोड के पास स्थित लक्ष्मी नारायन मंदिर पहुंचा। वहां माथा टेकने के बाद सिप्टैन रोड की ओर निकल गया। सिप्टैन रोड में वह आखिरी बार दिखा है। स्वजन पांच दिसंबर से उसकी तलाश कर रहे हैं। शनिवार को लोगों ने गायघाट, मोहनगंज, देल्हूपुर में माधव के दिखने की जानकारी दी तो स्वजन भागकर वहां गए, लेकिन वह नहीं मिला। माधव दो भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ा है। उससे छोटी बहन जान्हवी, मुस्कान, नंदनी व भाई आदित्य है। बेटे के न मिलने से संदीप गुप्ता और उनके स्वजन परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी