संशोधित:: कांप्लेक्स बनाने को लेकर हंगामा, उल्टे पांव लौटी पालिका टीम

पे् पे प प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:32 PM (IST)
संशोधित:: कांप्लेक्स बनाने को लेकर हंगामा, उल्टे पांव लौटी पालिका टीम
संशोधित:: कांप्लेक्स बनाने को लेकर हंगामा, उल्टे पांव लौटी पालिका टीम

संशोधित:: कांप्लेक्स बनाने को लेकर हंगामा, उल्टे पांव लौटी पालिका टीम

-- फोर्स लेकर पहुंचे थे नगर पालिका के ईओ पुरानी सब्जी मंडी में दुकान गिराने

-- सोमवार को दुकानदारों और नगर पालिका के अधिकारियों की होगी बैठक

फोटो ::

संसू, प्रतापगढ़ : सब्जी मंडी में कांप्लेक्स बनाने की प्रक्रिया में बार-बार व्यवधान पैदा हो रहा है। वहीं शनिवार को भी हुआ। वहां पर कांप्लेक्स निर्माण के लिए जैसे ही दोपहर में पालिका प्रशासन के अधिकारी खाली कराने पहुंचे कि हंगामा शुरू हो गया। विरोध इस कदर भारी पड़ा कि नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा। अब दुकानदारों और नगर पालिका के अधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को होगी।

शहर के पंजाबी मार्केट मोहल्ले में सब्जी मंडी स्थित है। महुली मंडी बनने के बाद सब्जी मंडी वहां शिफ्ट हो गई, लेकिन अभी दुकानदारों का पुरानी सब्जी मंडी की दुकानों पर कब्जा बरकरार है। नगर पालिका प्रशासन पुरानी सब्जी मंडी को ध्वस्त करके कांप्लेक्स बनाना चाह रहा है, लेकिन इसका लगातार विरोध हो रहा है। इस बीच नगर पालिका के ईओ कर्मचारियों, जेसीबी व पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे सब्जी मंडी पहुंचे तो दुकानदार इकट्ठा हो गए। इस मामले की जानकारी होने पर सपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, इरफान खान, मनीष पाल सहित तमाम नेता पहुंच गए और दुकानों को गिराने का विरोध करने लगे। इसे लेकर काफी देकर ईओ व सीओ सिटी से लोगों की बहस शुरू हो गई। इसके बाद तो जमगर हंगामा शुरू हो गया। आखिरकार नगर पालिका के अधिकारियों व पुलिस फोर्स को बैरंग लौटना पड़ा। काफी देर तक चली बहस के बाद यह तय हुआ है कि नगर पालिका के अधिकारी व दुकानदार अपने-अपने कागजात दिखाएंगे, इसके बाद अगले कदम पर विचार किया जाएगा। ईओ नगर पालिका मुदित सिंह के मुताबिक रविवार को एडीएम के साथ व्यापारियों की बैठक होगी और उसमें सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी