डाक्टर बनना चाहती है हाईस्कूल की टापर अर्चिता

प्रतापगढ़ नेशनल पब्लिक स्कूल कीआइसीएसई हाईस्कूल की छात्रा अर्चिता आगे चलकर डाक्टर बनना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:43 PM (IST)
डाक्टर बनना चाहती है हाईस्कूल की टापर अर्चिता
डाक्टर बनना चाहती है हाईस्कूल की टापर अर्चिता

प्रतापगढ़ : नेशनल पब्लिक स्कूल कीआइसीएसई हाईस्कूल की छात्रा अर्चिता आगे चलकर डाक्टर बनना चाहती है। उसके पिता विजय कुमार श्रीवास्तव राहाटीकर इंटर कालेज में शिक्षक हैं। शहर के आवास विकास कालोनी निवासी अर्चिता का कहना है कि यदि परीक्षा होती तब भी उसे 90 फीसदी से अधिक अंक मिलते। उसका कहना है कि बचपन से ही उसकी इच्छा डाक्टर बनने की है। इसी प्रकार प्रभात एकेडमी के इंटर के टॉपर शास्वत मिश्रा के पिता राजेश मिश्र प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं। शास्वत आगे चलकर आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है। उसका कहना है कि परीक्षा होती तो भी उसे इसी तरह के अंक मिलते। इसी प्रकार आयुष्मान त्रिपाठी के पिता योगेश त्रिपाठी एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। योगेश भी आगे चलकर आइएएस बनना चाहता है।प्रभात एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. प्रभात शर्मा ने बताया कि इंटर में कक्षा 10 के रिजल्ट, कक्षा 11 के रिजल्ट व कक्षा 12 के प्री बोर्ड के आधार पर अंक दिए गए। नेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल पूजा शुक्ला, प्रबंधक राम मिलन शुक्ल, शिक्षक वेदनाथ सिंह ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

---------

आवश्यक--- कैबिनेट मंत्री के नाती ने बढ़ाया मान

फोटो- 25 पीआरटी- 50

संसू, प्रतापगढ़ : आइसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के नाती आदित्य सोमवंशी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। वह एमआर जयपुरिया स्कूल गोमतीनगर लखनऊ में पढ़ रहा है। आदित्य की रुचि पढ़ाई के साथ खेलकूद, बैडमिटन, गोल्फ एवं संगीत में भी है। उसके पिता शिशिर सोमवंशी रेलवे में एडीआरएम तथा मां डॉ. नीतू सिंह एसोसिएट प्रोफेसर हैं। आदित्य की सफलता पर मंत्री के साथ उनकी पत्नी उर्मिला सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप सिंह बाले, प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह नंदन, पट्टी राकेश सिंह, देवसरा कमलाकांत यादव, बेलखरनाथ सुशील सिंह, नगरपंचायत अध्यक्ष पट्टी खेदन लाल जायसवाल, वीरेंद्र खरवार, राम आसरे शुक्ला, जितेंद्र सिंह, लवलेश पांडेय, शिवकुमार वर्मा व प्रतिनिधि विनोद पांडेय मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।

--------

जज बनना चाहती है अनवेशा

फोटो- पीपी-25 पीआरटी-51

संसू, संड़वा चंद्रिका : क्षेत्र के अर्जुनपुर निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता चंडिका मेला कमेटी के अध्यक्ष हरिमंगल सिंह की बेटी अनवेशा सिंह को आइसीएसई बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। उसने सिटी मोंटेसरी स्कूल गोमती नगर लखनऊ से बेहतर अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा ने बताया कि वह अभी से ही एल एलबी की तैयारी करके पीसीएसजे उत्तीर्ण करके जज बनना चाहती है। बेटी की इस सफलता पर पूर्व प्रधान राम सिंह, बसंत सिंह आदि लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी