आंधी-बारिश से आम को हुआ भारी नुकसान

आंधी बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान आम की बाग को हुआ। ढेर सारे आम जमीन पर गिरकर खराब हो गए। विदेशों में आम की सप्लाई करने वाले आम उत्पादकों की नींद उड़ गई है। कुंडा तहसील का मानिकपुर क्षेत्र फलपटटी घोषित होने की वजह से सीजन में आम का करोड़ों का कारोबार इस क्षेत्र से होता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:31 PM (IST)
आंधी-बारिश से आम को हुआ भारी नुकसान
आंधी-बारिश से आम को हुआ भारी नुकसान

संसू, गोतनी : आंधी बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान आम की बाग को हुआ। ढेर सारे आम जमीन पर गिरकर खराब हो गए। विदेशों में आम की सप्लाई करने वाले आम उत्पादकों की नींद उड़ गई है। कुंडा तहसील का मानिकपुर क्षेत्र फलपटटी घोषित होने की वजह से सीजन में आम का करोड़ों का कारोबार इस क्षेत्र से होता है।

रविवार को जागरण टीम ने आम कारोबार सुजौली निवासी अर्जुन गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि दो दिन पहले अपनी बागों में दवा का छिड़काव कराया था, ताकि आम के गुच्छों में मजबूती आ सके। आंधी तूफान में आम ज्यादा टूटकर न गिरे। दवा के प्रभाव से पहले ही आंधी के साथ बारिश हो गई। पानी से सारी दवा धुल गई और काफी आम गिर गए। हर बार भारी मात्रा में दशहरी, लंगड़ा, चौंसा जैसे प्रमुख किस्म के आम दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ के साथ ही विदेशों में भेजे जाते हैं। वहीं देंहगरी जमालपुर निवासी बागबान रामलाल ने बताया कि शुरुआत में आम में बौर बढि़या आया था, लेकिन लासी लगने से आम कम हो गया। वैसे भी लॉकडाउन में आम की लागत भी नहीं निकल रही, वहीं आंधी -बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। घंटों बिजली आपूर्ति रही ठप

संसू ढकवा बाजार : तेज आंधी की वजह से नगर, छतौना, हरीकापूरा , किलाई , रौजा, रत्तीपुर , महड़ौरा सहित दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रही। तेज आंधी के कारण नचरौला, वनपुरवा , सैफाबाद, रामगंज में बगीचों से लाखों रुपये के आम गिरकर चौपट हो गए। बारिश से कच्चा मकान धराशाई

संसू उडैयाडीह : कंधई थाना क्षेत्र के चलाकपुर कुर्मी यान गांव निवासी राघवेंद्र सिंह का कच्चा घर तेज बारिश के कारण ढह गया। परिवार के लोग बाहर सोए थे, ऐसे में कोई जनहानि नहीं हुई। तेज आंधी पानी से उड़े टिनशेड

संसू, लालगंज : तहसील लालगंज क्षेत्र में आंधी से बाजार क्षेत्र व गांवों में लगे टिन शेड उड़ गए। वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए लगाए गए पांडाल भी उड़ गए। आंधी, पानी से मची अफरा-तफरी

संसू, रानीगंज : रानीगंज क्षेत्र में आंधी के साथ बारिश से संडीला, दुर्गागंज व शाहपुर क्षेत्रों में कुछ लोगों के टीन से उड़ गए और रानीगंज इलाके में दिनभर विद्युत आपूर्ति ठप रही।

chat bot
आपका साथी