नर्सिग होम पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, सील

कुंडा कुंडा कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के किनारे शेखपुर में बीते कुछ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:00 PM (IST)
नर्सिग होम पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, सील
नर्सिग होम पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, सील

कुंडा : कुंडा कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के किनारे शेखपुर में बीते कुछ महीनों से एक नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था। किसी ने यहां पर चल रही गड़बड़ी की शिकायत सीएमओ से की थी। उसी बाबत शनिवार को सीएओ के आदेश पर कुंडा सीएचसी प्रभारी डा. राजीव त्रिपाठी, एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी, सीओ अर्जुन सिंह, कुंडा कोतवाल राकेश भारती टीम के साथ शेखपुर पहुंचे। वहां पर नर्सिंग होम के सामने मरीजों की भीड़ लगी थी। पूछने पर पता चला कि उक्त नर्सिंग होम का संचालन शेखपुर गांव के पूर्व प्रधान के भाई हकीम जुल्फकार संचालित करते हैं। वहां कई मरीज भर्ती मिले। एसडीएम ने जब हकीम से नर्सिंग होम का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन व अन्य कागजात मांगा तो वह नहीं दिखा सके। करीब आधे घंटे तक जांच पड़ताल के बाद सीएचसी प्रभारी द्वारा भर्ती मरीजों को एंबुलेंस बुलवाकर उन्हें सीएचसी कुंडा भेजा गया। इसमें से एक ही हालत खराब होने पर उसे प्रयागराज एसआरएन रेफर किया गया। जबकि दो को इलाज सीएचसी में किया गया। निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम से 13 जम्बों आक्सीजन सिलेंडर समेत उपकरण मिला। जांच के दौरान टेबल पर मिले लैब जांच की रिपोर्ट देखने के बाद उसकी भी जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर गई। जांच के दौरान पता चला कि लैब टेक्निशन बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही लोगों की जांच कर रहा था। इसके बाद एसडीएम के आदेश पर उक्त नर्सिंग होम के साथ ही लैब को भी सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से संचालित होने वाले नर्सिंग होम संचालकों में खलबली मची गई।

chat bot
आपका साथी