गुरु-शिष्य प्रधानमंत्री से कर सकेंगे अपने मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों अभिभावकों तथा शिक्षकों की सहभागिता होगी। प्रधानमंत्री से गुरु और शिष्य अपने मन की बात रख सकेंगे। यह कार्यक्रम मार्च के तृतीय सप्ताह में आनलाइन मोड से होगा। यह जानकारी देते हुए डीआइओएस सर्वदा नंद ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए पूरे देश से दो हजार प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:41 PM (IST)
गुरु-शिष्य प्रधानमंत्री से कर सकेंगे अपने मन की बात
गुरु-शिष्य प्रधानमंत्री से कर सकेंगे अपने मन की बात

संवादसूत्र, प्रतापगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों की सहभागिता होगी। प्रधानमंत्री से गुरु और शिष्य अपने मन की बात रख सकेंगे। यह कार्यक्रम मार्च के तृतीय सप्ताह में आनलाइन मोड से होगा। यह जानकारी देते हुए डीआइओएस सर्वदा नंद ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए पूरे देश से दो हजार प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। प्रतिभागियों का चयन आनलाइन कंपटीशन के माध्यम से होगा। 14 मार्च 2021 के बीच कंपटीशन आयोजित होगा। प्रतियोगिता में कक्षा-नौ से कक्षा-12 तक के छात्र, शिक्षक तथा उनके अभिभावक प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को एनसीईआरटी की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने को आमंत्रित किया जाएगा। प्रश्नों का चयन एनसीईआरटी द्वारा किया जाएगा। प्रश्न पूछने वाले कतिपय छात्रों को मीडिया से वार्ता करने का अवसर प्राप्त होगा। भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लिये 350 प्रतिभागियों का कोटा निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया है कि प्रतिभागी हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम से उत्तर अपलोड कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए निर्धारित लिक पर रजिस्टर कर प्रतिभाग किया जा सकता है। इसके लिए जीजीआइसी बरहदा के प्रधानाचार्य डॉ. विध्याचल सिंह को नोडल बनाया है। विद्यार्थियों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन विद्यालय स्तर पर करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम हेतु जनपद स्तर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज बरहदा के प्रधानाचार्य विन्ध्याचल सिंह को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है।

chat bot
आपका साथी