राजकीय मेडिकल कालेज का लोकार्पण 25 को

प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ में दो अरब 13 करोड रुपये की लागत से बनकर तैयार डॉ. सोने लाल पटेल र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:19 PM (IST)
राजकीय मेडिकल कालेज का लोकार्पण 25 को
राजकीय मेडिकल कालेज का लोकार्पण 25 को

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ में दो अरब 13 करोड रुपये की लागत से बनकर तैयार डॉ. सोने लाल पटेल राजकीय मेडिकल कालेज में अब प्रवेश शुरू होगा। इसको चलाने की मंजूरी नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने पूरी तरह से प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अन्य मेडिकल कॉलेजों के साथ 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतापगढ़ के इस कॉलेज का भी लोकार्पण करेंगे। बाइस विभागों वाले इस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर्य दैश दीपक ने बताया कि समारोह की तैयारियां की जा रही हैं। इस कालेज की प्रथम सत्र की शुरुआत 100 सीटों से होने जा रही है, यानि यहां से पहला बैच 100 डाक्टरों का निकलेगा, इस तरह से इस जिले के गौरवमयी इतिहास में एक और नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा।--

गबन के खिलाफ आक्रोशित महिलाएं पहुंची तहसील

संसू, पट्टी : कोतवाली क्षेत्र के रमईपुर नेवादा गांव की दर्जनों महिलाएं शनिवार को तहसील में पहुंचीं। अपने आक्रोश का इजहार करते हुए पूर्व ग्राम प्रधान पर सरकारी पैसा गबन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। महिलाओं का आरोप था कि तमाम महिलाओं से पूर्व प्रधान ने पैसे ले लिए हैं। पैसा लेने के बाद भी गांव के पूर्व प्रधान सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब मजदूर परिवारों को नहीं दिला सके। शिकायती पत्र एसडीएम डीपी सिंह को देकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम डीपी सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को वापस भेजा। जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता पर जताई खुशी : जेईई (एडवांस) 2021 प्रवेश परीक्षा में अजगरा क्षेत्र के पूरे नेवाजी निवासी अभिनय कुमार पांडेय पुत्र उमेश चंद्र पांडेय की सफलता पर लोगों ने खुशी जताई है। अभिनय की आल इंडिया रैंक 12465 है। मेधावी की सफलता पर परिवार व क्षेत्र में खुशी छा गई। अभिनय ने बताया कि मुझे निर्झर बाबा की प्रेरणा से ही कामयाबी मिली है। हमेशा पढाई के लिए प्रेरित करते रहते हैं। लोगों ने मिठाई खिलाकर छात्र की सफलता पर खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी