महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने में सरकार विफल : जयकरन

सगरासुंदरपुर स्थानीय बाजार में बुद्धवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित हुआ। श

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:33 PM (IST)
महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने में सरकार विफल : जयकरन
महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने में सरकार विफल : जयकरन

सगरासुंदरपुर : स्थानीय बाजार में बुद्धवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित हुआ। शुरूवात लोकगायक हरिकिशुन दीवाना के विकास गीत से हुई। संयोजक एवं कांग्रेस नेता आरपी वर्मा ने जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी को सम्मानित किया। वहीं आयोजकों द्वारा प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जिले के प्रभारी जयकरन वर्मा, पीसीसी सदस्य डा. प्रशांत देव शुक्ल, पीसीसी सदस्य इरफान अली, नपं प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, छोटेलाल सरोज, प्रेमशंकर द्विवेदी, जमुना पाण्डेय, करूण पाण्डेय, विपिन सिंह, राजीव को भी स्मृति चिन्ह एवं पार्टी प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जयकरन वर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार व सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार विफल हो चुकी है। वहीं प्रदेश में योगी सरकार के चलते विकास रूक गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने की अपील की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जिले में पार्टी की केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में संगठन को मजबूत बनायें। संचालन संजय पाण्डेय, आभार बलवंत वर्मा व अब्दुल समद ने किया। इस मौके पर विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, विकास सरोज, अब्दुल वाहिद, अनंत प्रसाद तिवारी, श्यामजी जायसवाल, उदयराज तिवारी, अशोक मिश्र आदि रहे। अधिवक्ताओं ने किया विरोध, नारेबाजी : जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन व जिला बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में लालगंज आउट कोर्ट में थाना लालगंज व उदयपुर के पुराने वादों को भेजे जाने के आदेश पर आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय में पूर्ण रूप से बहिष्कार करके गेट पर धरना प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि 28 जुलाई से अधिवक्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बैठक में जूनियर बार के अध्यक्ष मान सिंह, महामंत्री गिरीश मिश्र, महीप नारायण सिंह, तालुकदार सिंह, द्वारिका प्रसाद मिश्र, विक्रम सिंह, अवनीश पांडेय, जेपी मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी