साप्ताहिक बंदी पर शासन का निर्देश हवा हवाई

लालगंज कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्धारित साप्ताहिक बंदी लालग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:06 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी पर शासन का निर्देश हवा हवाई
साप्ताहिक बंदी पर शासन का निर्देश हवा हवाई

लालगंज : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्धारित साप्ताहिक बंदी लालगंज में बेमानी साबित हो रही है। यहां पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हाईवे पर दुकानें धड़ल्ले से खुल रही हैं। ग्राहक सामानों की खरीदारी भी कर रहे हैं। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित लालगंज नगर क्षेत्र का बाजार शनिवार को गुलजार दिखा। चौराहे पर खड़ी कोतवाली पुलिस की आंखों के सामने रेस्टोरेंट पर लोग डोसा, पावभाजी, कोल्डड्रिक्स का लुफ्त लेते दिखे। मिठाई, चाट, समोसा की दुकानों पर भी ग्राहकों का आना जाना बना रहा। ठेले पर सजी इडली, डोसा, चाउमीन आदि की दुकानों से लोग सामानों की पैकिग कराते भी नजर आए। आधी, पूरी शटर उठाए किराना व्यवसायी भी वस्तुओं की बिक्री करते दिखे। इस तरह नगर के हाइवे पर स्थित संगम चौराहे से लेकर सीओ कार्यालय तक लोग अपनी अपनी दुकानें खोलकर सामानों का विक्रय करने में मशगूल दिखे। वही कोतवाली पुलिस के होमगार्ड, सिपाही व दरोगा आंखें बंद किए हाइवे पर गश्ती करते दिखे। मेडिकल स्टोर्स, फल, सब्जी की दुकानों पर भी लोग बिना मास्क पहने व शारीरिक दूरी बनाए बेखौफ से खरीददारी में मशगूल दिखे। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि साप्ताहिक बंदी में दुकानें बंद रखने का निर्देश है। अगर बंदी के दिन दुकानें खुली मिली तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी। सड़क दुर्घटना में जिपंस घायल, मेडिकल कालेज रेफर: गौरा प्रथम की जिला पंचायत सदस्य करिश्मा राय कश्यप सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। वह अपने भाई प्रवीण कुमार कश्यप के साथ शनिवार को दोपहर में बाइक से जनपद मुख्यालय जा रहीं थीं। फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर बाजार के पास ओवरब्रिज के सामने पहुंची थीं कि रामापुर गांव की ओर से एक दूसरा बाइक सवार अचानक सड़क पर आ गया। इससे दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें करिश्मा राय बाइक से असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई। लोगों ने देखा तो घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी गौरा ले आए, जां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उन्हें सिर में चोटें आई हैं। मेडिकल कालेज से उन्हें स्वरूप रानी प्रयागराज रेफर कर दिया गया ।

chat bot
आपका साथी