आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का प्रयास जारी : राजकुमार पाल

प्रतापगढ़। अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन वाणिज्य सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को शहर के तुलसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:59 PM (IST)
आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का प्रयास जारी : राजकुमार पाल
आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का प्रयास जारी : राजकुमार पाल

प्रतापगढ़। अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन वाणिज्य सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को शहर के तुलसी सदन में एक्सपोर्ट कांक्लेव का आयोजन किया गया। डीजीएफटी कानपुर, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा आयोजित एक्सपो‌र्ट्स कांक्लेव में प्रदेश सरकार की कई योजनाओं के लाभ के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जिले के विभिन्न उत्पादों के निर्यात की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। खासकर अमृत फल आंवला और उसके उत्पाद को पूरे देश में बेचने और विदेश में निर्यात करने के लिए उठाए गए खास कदम की चर्चा हुई। यह भी जानकारी दी गई कि पूरे प्रदेश में ओडीओपी अर्थात एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत 25 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। प्रदेश में बड़ी औद्योगिक इकाइयों में तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया। स्टार्टअप नीति के तहत रोजगार प्रदान करने पर भी चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सदर राजकुमार पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की कई योजनाओं का सभी वर्ग को लाभ मिल रहा है। केंद्र व राज्य सरकार का भारत को आत्मनिर्भर बनाने का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। अपने संबोधन के बाद उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड में से छह महिलाओं प्रियंका पांडे, प्रीति मिश्रा, माधुरी पांडे, सुषमा,देवी मंजू सिंह और तारा विश्वकर्मा को सिलाई मशीन भेंट की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर शारदा संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अभिहित अधिकारी धीरेंद्र सिंह, एलडीएम अनिल कुमार, बीबी सिंह नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई, उपायुक्त वाणिज्य कर हरि नारायण सिंह, रोशन लाल उमर वैश्य एवं सरदार मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी